बरबोग में शुरू हुआ लिस्स कार्निवाल
केलांग , कारदंग, बारबोग और यूरनाथ पंचायत कर रहीं आयोजन
न्यूज़ मिशन
केलांग
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के बरबोग में लिस्स कार्निवल शुरू हुआ इस अवसर पर लामा पालजोर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की और डी आई जी आई टी बी पी प्रेम सिंह बिशेष अतिथि मौदान रहे।समारोह में उपस्थित होने पर मुख्यतिथि बिशेष अतिथि का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों के सकीं ट्रेनिंग कैम्प शुरू किया गया।
घाटी के सकी इंस्ट्रक्टर सुनील और सोनम वांगयल दे बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे गई।ग्रामीणों ने छोलो खेल का भी लिया मजा । लिस्स कार्निवाल 1 अप्रैल तक चलेगाइस अवसर पर लामा पालजोर ने युवाओ को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और युवाओ हमारे समाज सेवा के साथ देश के विकास में योगदान देने के लिए युवा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। बिशेष अतिथि प्रेम सिंह डी आई जी आई टी बी पी ने पंचायत प्रतिनिधियों के इस आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी, उन्होंने साहसिक गतिविधि बढ़ाने के लिए युवाओ के योगदान के होने की बात कही जिसके लिए सभी को इनका साथ देने की बात कही।उन्होंने कहा कि लाहौल के युवाओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर की काबिलियत है ऐसे में युवा खेलों के साथ पढ़ाई कर सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया।