बड़ी खबरमनोरंजनराजनीतिहिमाचल प्रदेश

देव संस्कृति और आस्था के दर्शन होते हैं कुल्लू के मेलों में -गोविंद ठाकुर

तीन दिवसीय खखनाल-चमोली मेला सम्पन्न

न्यूज मिशन

कुल्लू 24 मार्च।

शिक्षा भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री श्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक होते हैं इन के आयोजन से जहां पर पर प्रेम भाईचारे व एकता की भावना सुदृढ़ होती हैए वही हमारा भरपूर मनोरंजन भी होता है वह आज खखनाल में आयोजित चिचोली मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि मेले व  त्यौहार  हमारी समृद्ध संस्कृति की पहचान है लोग स्थानीय परिधानों वेशभूषा में सजधज कर मेले में आते हैं एक दूसरे को मुबारकबाद देते हुए खुशियां बांटते हैं तथा तरह.तरह की वस्तु में सस्ते दामों पर खरीद कर ले जाते हैं इस प्रकार मेले व  त्यौहार  हमारी घरेलू प्रतिदिन की जरूरतों को पूरा करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं मेले व त्यौहारों को संस्कृति के साथ.साथ धार्मिक आस्था से भी संबंध है देवी देवताओं में आस्था व श्रद्धा को बनाए रखने व क्षेत्र में सुख शांति व खुशहाली के लिए भी मेले व त्यौहारों  का आयोजन किया जाता है इन मेलों में बच्चे बूढ़े नौजवान बुजुर्ग स्थानीय परिधानों में सज धज कर मेले का लुत्फ उठाते हैं एक दूसरे को गले लगाकर अपनी प्रसंता का इजहार करते हैं उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने क्षेत्र व संस्कृति की पहचान को बरकरार रखने व नई पीढ़ी जो की संस्कृति से विमुख होती जा रही है उसे प्राचीन संस्कृति से रूबरू करवाना व प्राचीन सांस्कृतिक विरासत के संबंध में शिक्षण के लिए आगे आने को जागरूक करने का प्रयास करना चाहिए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए इस सोच के साथ आगे बढ़ते हुए देश समाज सेवा विकास में अपना योगदान देना चाहिए उन्होंने कहा कि शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ व सुदृढ़ बनने के लिए युवा स्वयं को किसी न किसी खेल गतिविधि से जुड़े प्रतिदिन व्यायाम योग व स्वस्थ रहें तथा इस मूल मंत्र को अपने आसपास रिश्तेदारी ब समाज में हर जगह पहुंचाएं स्वस्थ सर्वोपरि है इसलिए नशा व अन्य सामाजिक कुरीतियों से दूर रहकर समाज में व्यापक सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए आगे आएं खखनाल चिचोली मेले के दौरान स्थानीय युवक मंडल कार्तिक द्वारा राज्य स्तरीय ओपन वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गयाए जिसमें प्रदेशभर की मंडी उन्ना सोलन नागचला अलेवो खखनाल नसोगी परिणी  बड़ागांव लाहुलस्पीति तथा प्रदेश के अन्य जिलों से 16 से भी अधिक टीमों ने भाग लिया
इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान हुकम राम को प्रधान प्रदीप शर्मा भाजपा के बूथ अध्यक्ष त्रिलोकचंद भाजपा जिला सचिव सुनील कारवां ग्राम कमेटी अध्यक्ष रोशनलाल शर्मा कार्तिक युवक मंडल के प्रधान अमन सचिव विक्रम महिला मंडल की प्रधान रेवती देवी सचिव अंजू शर्मा के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि खखनाल की अतिरिक्त चिचोली मेला जब सुख बनारा गुजरा में भी मनाया जाता है और यह मुख्य मेला जब सुख में मनाया जाता है स्थानीय 15 से भी अधिक देवी देवता इस मेले में शामिल होते हैं
भाजपा मनाली मंडल के महामंत्री ठाकुर दास जिला भाजपा उपाध्यक्ष गोवर्धन ठाकुर वन समिति के निदेशक मान चंद ठाकुर भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्षबीडीसी सदस्य तीर्थ राम वार्ड पंच सपना ठाकुर अनोखी देवी बनू देवी कुंज लाल महिला मोर्चा की महामंत्री चंपा ठाकुर उपस्थित रहे
स्थानीय युवक मंडल कार्तिक को युवक मंडल की गतिविधियों को चलाने के लिए शिक्षा मंत्री ने अपनी ओर से 25000 की नकद राशि प्रदान की  खखनाल में पशु औषधालय तथा पटवार सर्कल के लिए भी शीघ्र ही भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। खखनाल में नौवां पटवार सर्कल को शांति प्रदान की गई है इस प्रकार सर्कल के बनने से अब लोगों को का द्वार पर राज सिंह कार्यों से संदीप जरूरतों को पूरा करने की सुविधा मिलेगी तथा उन्हें अब जगतसुख नहीं जाना पड़ेगा
स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान हुकम राम में मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए ग्राम पंचायत गोजरा में अब तक हुए विकास के लिए शिक्षा मंत्री को श्रेय दिया उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ग्राम पंचायत के अंतर्गत विकास कार्यों के लिए 15  लाख रुपए की राशि स्वीकृत की थी जिसमें से अब तक 900000 की राशि विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च की जा चुकी है तथा शेष 600000 की राशि भी ग्राम पंचायत में विकास कार्य पर खर्च की जा रही है। उन्होंने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का ग्राम पंचायत गोजरा में पटवार सर्कल सुकृत करने तथा पशु औषधालय भवन के लिए आभार व्यक्त किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now