कुल्लूबड़ी खबरस्वास्थ्यहिमाचल प्रदेश
विकलांगता जांच शिविर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 26 मार्च को-डॉ. नरेश
विकलांगता जांच शिविर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 26 मार्च को-डॉ. नरेश
कुल्लू, 23 मार्च।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेश ने जानकारी दी है कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में विकलांगता जांच शिविर का आयोजन 26 मार्च, 2022 को किया जाएगा। इस शिविर में एमडी मेडिसिन डॉ. कल्याण, एमएस ऑर्थो डॉ. संतुष्ट कुमार व डॉ. अशोक कुमार, एमएस ईएनटी डॉ. सुमित वालिया/डॉ. दीपशिखा, एमएस सर्जरी डॉ. कमल दत्ता तथा डीए डोला राम विकलांता की जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में नेत्र विशेषज्ञ तथा शिशु विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं रहेंगे