कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिली भुंतर सुधार समिति

भुंतर पुल व सड़क में टायरिंग व निकासी नालियां बनाने को सौंपा ज्ञापन

न्यूज़ मिशन

भुंतर, 22 मार्च l भुंतर सुधार समिति भुंतर पुल को डबल लेन बनवाने की मांग को लेकर लगातार प्रयासरत है l इसी कड़ी में मंगलवार को पुल के मुद्दे को लेकर भुंतर सुधार समिति का एक प्रतिनिधिमंडल समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से एयरपोर्ट भुंतर में मिला l भुंतर सुधार समिति ने सर्वप्रथम मुख्यमंत्री को टोपी व मफलर पहनाकर सम्मानित किया l मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सुधार समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भुंतर पुल को अतिशीघ्र डबल लेन करने व झिड़ी से हाथीथान तक रोड़ में टायरिंग करने के साथ निकासी नालियां बनाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा l सुधार समिति ने भुंतर पुल से जाम और इसकी प्लेटों की आवाज तथा बार-बार पुल की गाडरे व प्लेटों को टूटने की समस्या से विस्तार पूर्वक अवगत करवाया l जयराम ठाकुर ने कहा कि भुंतर पुल का मामला हमारे ध्यान में हैं पुल निर्माण की प्रक्रिया में हम लगे हैं l उन्होंने कहा कि भुंतर में जाम की समस्या को निजात दिलाने के लिए ब्यास नदी पर अतिशीघ्र डबल लेन पुल बनाया जाएगा जिसके लिए 10 करोड़ की प्रपोजल तैयार हैं l वहीं प्रशासन ने भी मार्च अप्रैल में बजौरा फोरलेन पुल तैयार होने के उपरांत भुंतर पुल का निर्माण कार्य करने का आश्वासन दिया हैं l सुधार समिति का कहना हैं कि ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से पहले इस पुल का निर्माण कार्य शुरु होना चाहिए l संबंधित विभाग जलस्तर बढ़ने का बहाना बनाकर पुल निर्माण में बिलंब न करें l भुंतर सुधार समिति ने मुख्यमंत्री को बताया कि भुंतर पुल की उपयोगिता को देखते हुए ब्यास नदी पर अतिशीघ्र डबल लेन पुल बनाया जाए l इस मौके पर भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप, उपाध्यक्ष मनीष कौंडल, भोला राम, महासचिव प्रेम वर्धम, सहसचिव अंजना कोषाध्यक्ष ऋषि ,सह कोषाध्यक्ष घनश्याम वर्मा सदस्य नीना घई, नीलम घई, इंदु, रविंद्र प्रमार, चमन, राजेश व नगर पंचायत की प्रधान मीना ठाकुर, रविंद्रा डोगरा पार्षद एंव सुधार समिति सदस्य भी मौजूद रहे l
खबर फोटो सहित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now