कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

छात्र पढ़ाई के साथ साथ व्यसायिक गतिविधियों में डिग्री, डिप्लोमा कर भबिष्य में आत्मनिर्भर बने -सुंदर सिंह ठाकुर

कहा- एडवेंचर स्पोटर्स गतिविधियों को बढ़ाबा देने के लिए युवाओं के लिए लगाए जाएगें फ्री कैंप

छात्र पढ़ाई के साथ साथ  व्यसायिक गतिविधियों में डिग्री, डिप्लोमा कर  भबिष्य में आत्मनिर्भर बने -सुंदर सिंह ठाकुर

कहा- एडवेंचर स्पोटर्स गतिविधियों को बढ़ाबा देने के लिए युवाओं के लिए लगाए जाएगें फ्री कैंप

कुल्लू

कुल्लू लगवैली छात्र संगठन का वार्षिक समारोह ऐतिहासिक लालचंद प्रार्थी कलाकेंद्र में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें  कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर ने मुख्यतिथि ने शिरकत की। बहीं बिशेष आतिथि के रूप में 12 पंचायत के प्रतिनिधियों  शिरकत की।इस अवसर पर रिर्टायट कैपटन तारा चंद, पुर्व भाषा अधिकारी सीता राम, वन विभाग के पुर्व प्रधान मुख्य अरण्य पाल केहर सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे। मुख्यतिथि विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पार्वती वैली छात्र संगठन अध्यक्ष मोहित ने मुख्यतिथि सुंदर सिंह ठाकुर व बिशेष आतिथियों को कुल्लवी शाल टोपी स्मृति चिन्ह भेंट कर  सम्मानित किया। मंच का संचालन राहुल ने बेखूवी से निभया। इस समारोह में कुल्लू कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने रंगारंग रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। वार्षिक समारोह में मुख्य आर्कषण लोक गायक रमेश  ठाकुर ने कुल्लवी, पंजावी हिन्दी गाने गाकर छात्रों का खूब मनोरंजन किया। विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने कहाकि छात्र देश का भबिष्य है ऐसे में देश को आगे बढ़ाने के लिए छात्र समाज के प्रति जिम्मेबारियों को समझ़े और पढ़ाई के साथ साथ व्यवसायिक गतिविधियों में डिग्री डिप्लोमा कर आत्मनिर्भर बनें।उन्होंने कहाकि छात्रों को पढ़ाई के साथ व्यक्तित्व निखारने के लिए हम सहयोग करेंगे  और कुल्लू जिला कृषि,बागवानी के साथ पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं को स्वरोजगार  के लिए अपार संभावनाए है। ऐसे में पर्यटन  साथ साथ हथकरघा,हस्तशिल्प,लोकल उत्पादों  को बढ़ाबा दिया जाएगा।उन्होनें कहाकि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एडवेंचर स्पोटर्स में विभिन्न प्रकार के फ्री शिविरों का आयोजन किया जाएगा। रिवर राफ्टिंग,पैराग्लाईडिंग,स्कीईंग को बढ़ाबा दिया जाएगी और मणिकर्ण ,लगघाटी,खराहल, में पैराग्लाईडिंग स्कीईंग को बढ़ाबा दिया जाएगा।उन्होंने कहाकि 1994 मे पहली राफ्टिंग को कुल्लू  मनाली में व्यवसायिक गतिविधियों को शुरू किया था और आज करोड़ों रूपये का रोजगार हजारों लोगों के लिए व्यवसाय बना गया है ऐसे में एडवेंचर स्पोटर्स के साथ युवा अपने आप को स्वरोजगार के लिए आगे आए और जिसके युवक मंडल,महिला मंडल व छात्र संगठनों के लिए हर संभव मदद की जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now