कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
राउगी गांव में 3 मंज़िल काष्ठकुणी शैली का मकान जलकर हुआ राख
आगजनी में 1 गाय की जलकर हुई मौत 2 गाये झुलसी करीब 6 लाख रूपये का हुआ नुक्सान
अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने 15 लाख रुपये की संपत्ति जलने से बचाई
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के मनाली उपमंडल के राउगी गांव में शाम किस में अचानक 3 मंजिला काष्ठकुणी शैली के मकान में आग लग गई ।जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने आगजनी की घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग कुल्लू को दी। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने सूचना मिलते ही फायर टेंडर के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हुए जहां पहुंचने पर ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया लेकिन काष्ठकुणी शैली लकड़ी का मकान होने से आगजनी में पूरा मकान जलकर राख हो गया। इस घटना में टीकम राम का परिवार वेघर हुआ है जिसमें 6 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है।अग्निशमन विभाग के लीडिंग फायर मैन सरनपत विष्ट ने बताया कि 7 बजकर 50 मिनट पर आगजनी की सूचना फायर स्टेशन कुल्लू में आई थी जिसके बाद 1 फायर टेंडर के साथ आधे घँटे में घटना स्थल पर पहुँचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि ढाई मंजिला 3 कमरे बाले मकान में सबसे निचे कमरे में गाय रखी हुई थी । उसकी ऊपर की मंज़िल में रहते थे और उसके ऊपर में किचन था । उन्होंने कहा कि आगजनी के कारण अज्ञात है। इस आगजनी में 6 लाख रुपये का नुकसान हुआ है जबकि 15 लाख रुपये की संपत्ति बचाई है।