कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
एनपीएस कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकालकर पुरानी पेंशन बहाली व कर्मचारियों पर हुई एफ आई आर निरस्त करने की मांग की मांग
रथ मैदान ढालपुर से लेकर कॉलेज चौक होते हुए प्रदर्शनी मैदान तक निकाला कैंडल मार्च
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय में सैकड़ों एनपीएस कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली और शिमला में कर्मचारियों पर हुई एफआईआर को निरस्त करने के लिए कैंडल मार्च निकाला । इस दौरान एनपीएस महिला विंग अध्यक्षा निशा ठाकुर की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकाला इस दौरान रथ मैदान से लेकर ढालपुर चौक होते हुए डीसी कार्यालय क्षेत्रीय अस्पताल , कॉलेज गेट से प्रदर्शनी मैदान तक कैंडल मार्च निकालकर सरकार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ महिला विंग अध्यक्षा निशा ठाकुर ने बताया कि एमपीएस कर्मचारियों की 1 ही मांग है पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर शिमला में 3 मार्च को एनपीएस कर्मचारियों पर हुई एफआईआर सरकार निरस्त करें। उन्होंने कहा कि एनपीएस कर्मचरियों को बुढ़ापे की चिंता के लिए सहारा हो किसी के आगे बुढ़ापे में हाथ न् फैलाने पड़े इसलिए सरकार से ओल्ड पेंशन बहाल करने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि 1 प्रदेश में 2 कानून लागू नहीं हो सकते और माननीयों की 5 साल में पुरानी पेंशन कर्मचारियों को 20,25,30 सालों के बाद भी ओल्ड पेंशन का अधिकार खत्म कर दिया है।उन्होंने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती ये लड़ाई यूं ही सड़कों,सचिवालयों व विधानसभा के बाहर आंदोलन जारी रहेगा।