हरियाणा नम्बर की आई 20 कार से 49 ग्राम चिट्टा बरामद किया, व्यक्ति गिरफ्तार
मुकेश उर्फ बबलू पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी पण्डित ऋषि गांव मोहम्मदपूर, अलीपूर दिल्ली को किया गिरफ्तार
न्यूज़ मिशन
कुल्लू।
कुल्लू पुलिस ने एक हरियाणा नम्बर की गाड़ी में सवार व्यक्ति के पास से चिट्टा बरामद किया है और पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने जिला मुख्यालय कुल्लू से दो किलोमीटर दूर वैष्णो माता मंदिर के पास एक आई 20 कार नम्बर एचआर 10एके-8189 से 49 ग्राम चिट्टा बरामद किया है और पुलिस ने कार में बैठे व्यक्ति मुकेश उर्फ बबलू पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गली न.-1, 73 चौक पर पण्डित ऋषि गांव मोहम्मदपूर, अलीपूर दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अमेरिका की व्यक्ति को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है जिससे व्यक्ति के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच पड़ताल की जाएगी कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड में गहनता से पूछताछ की जाएगी