भगवान रघुनाथ की नगरी कुल्लू में होली उत्सव की धूम
कुल्लू शहर में रंगविरेंगे रंगो से लोगों ने टोलियों में खूब खेली होली
न्यूज मिशन
कुल्लू
देवभूमि कुल्लू में भगवान रघुनाथ की नगरी में लोगों ने ढाल नगाड़ों की थाप पर छोटी होली धूमधाम के साथ मनाई। शहर में सरवरी,लोअर ढालपुर आखाड़ा व ढालपुर बाजार में लोगों ने छोटी छोटी टोलियों रंगविरेंगे रंगो के साथ एक दूसरे को रंग लगाकर खूब गुलाल उड़ाया। जिसमें शहर में जगह जगह टोनियों में लोगों ने अपने रिश्तेदारों व मित्रों के साथ होली की परंपरा निभाई। ढाल नगाड़ों के साथ होली गीत गाकर लोगों ने एक दूसरों रंग लगाकर भाईचारा निभाया।नगर परिषद कुल्लू की पूर्व पार्षद शन्नौ कौंडल ने बताया कि रंगो का त्यौहार होली उत्सव पूरे देशभर में उत्साह के साथ मनाया जाता है ऐसे में भगवान रघुनाथ की धार्मिक नगरी कुल्लू जिला में 2 दिनों तक होली उत्सव की धूमधाम से मनाया जाता है।उन्होंने कहाकि आपसी भाई चारा प्रेम प्रसंग का त्यौहार एक दूसरे को रंग लगाकार मनमुटाव दूर करते है और एक दूसरे का रंग लगाकर गले मिलकर खुशीयां मनाते है।उन्होंने कहाकि देवभूमि कुल्लू में भगवान रघुनाथ से जुड़ा होली उत्सव वंसत उत्सव से 40 दिन पहले से मनाया जाता है और कोरोना काल में 2 सालों के बाद महामारी का प्रकोप कम होने से इस बार बड़े उत्साह से मनाया जा रहा है।उन्होने कहाकि छोटी होली भी खूब धूमधाम के साथ मनाई जा रही है।उन्होंने कहाकि भगवान रघुनाथ के आगमन के साथ 1650 ईसवी पूर्व से होली की पंरपरा शुरू हुई थी और वैरागी समुदाय के लोग 40 दिनों तक होली गीत गाकर परंपरा का निर्वहन करते है।उन्होंने कहाकि यहां पर पूर्णमासी के हिसाब से होली मनाईजाती है और फाग उत्सव के साथ संपन्न होती है।