बल्ह में हवाई अड्डा बनने से चमकेगा हिमाचल का नाम – मारकंडा
3 धर्माें की संगम स्थली रिवालसर में शोभा यात्रा में हुए शामिल, नवाया शीश
रिवालसर के राज्य स्तरीय छेस्चू मेला में बोले हिमाचल के कैबिनेट मंत्री
मंडी में बनने वाला बड़ा हवाई अड्डा होगा प्रदेश का पहला बड़ा अड्डा
न्यूज़ मिशन
मंडी
हिमाचल प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए हैं जिसमें से मंडी जिला के बल्ह में बनने वाले प्रदेश के पहले बड़े हवाई अड्डा शामिल है। मंडी के बल्ह में हवाई अड्डा बनने से हिमाचल में देश विदेशों से लोग आएंगे जिससे यहां के लोगों को भी फायदा मिलेगा। यह बात शनिवार को हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने रिवालसर में जारी राज्यस्तरीय छेस्चू मेला में अपने संबोधन में कही। इससे पूर्व उन्होंने रिवालसर की पवित्र झील की परिक्रमा करती हुई शोभायात्रा में भाग लिया और शीश नवाकर सभी की मंगल की कामना भी की। मेले में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि बल्ह में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा स्थापित होने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। सीएम जयराम ठाकुर के निरंतर प्रयासों से आने वाले समय में हजारों करोड़ रुपये की लागत से इस हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा। इससे न केवल बल्ह क्षेत्र बल्कि पूरे मंडी जिले में पर्यटन गतिविधियों को नए आयाम मिलेंगे। तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ.रामलाल मारकंडा मारकंडा ने जल्द ही इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर में एमटेक कोर्स शुरू करने की बात कही। उन्होंने निचले बल्ह में खोली गई आईटीआई में आगामी सत्र से 2 नए ट्रेड आरंभ करने की घोषणा की। मंत्री ने लोगों की मांग पर रिवालसर में सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। इस मौके उन्होंने विभिन्न महिला मंडलों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, मिल्क फेडरेशन के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, मेला कमेटी की अध्यक्ष एवं एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी, नगर पंचायत रिवालसर की अध्यक्ष रीता देवी, पद्मसंभव कमेटी से ब्रिगेडियर टेक सिंह ठाकुर, तहसीलदार मुरारी लाल शर्मा सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।