कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
कसोल के पास कैंपिंग साइट में लगी आग, 4 लाख का नुकसान
अग्निशमन विभाग की टीम ने 15 लाख की संपति को बचाई
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के पर्यटन स्थल कसोल के पास एक कैंपिंग साइट में आग लगी। आग से कैंपिंग साइट का स्टोर जलकर राख हो गया है। आग की घटना में कैंपिंग साइट चला रहे संचालकों को 4 लाख का नुकसान हुआ है। यह आगजनी की घटना शुक्रवार देर रात को घटी है। स्टोर में लगी आग से कैफे हाउस, किचन, बाथरूम , स्लीपिंग बैग, मेट्रस, कैंपिंग टेंटस तथा ट्रैकिंग का सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग के अनुसार इस घटना में 4 लाख रुपये तक के नुकसान का आकलन किया गया है। जबकि घटना में विभाग की टीम ने 15 लाख की संपति को जलने से बचा लिया गया है। कड़ी मशक्त के बाद क्षेत्र के लोगों ने आग पर काबू पा लिया।