प्रदेश सरकार ने रोजगार के नाम पर बैक डोर एंट्री एजेंसियों से आउट सोर्सिंग कर लाखों युवाओं के किया धोखा- डिंपल शर्मा
कहा- सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ 14 मार्च को शिमला में होगा विशाल धरना प्रदर्शन
न्यूज़ मिशन
हिमाचल प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करने का मन बना लिया है। 14 मार्च को शिमला में सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ यह विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बुधवार को मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मंडी जिला युवा कांग्रेस के प्रवक्ता डिंपल शर्मा ने बताया कि मौजूदा सरकार प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। इसके साथ ही सरकार लगतार बढ़ रही महंगाई को कम करने के लिए भ कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। डिंपल ने बताया कि इसके साथ ही ओल्ड पेंशन स्कीम, आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थायी नीति, करुणा मूलक, प्रदेश विश्वविद्यालय में फर्जी आधार पर नियमों को ताक में रखते हुए भर्ती करवाना आदि अनेक मुद्दों को लेकर यह घेराव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीती 6 मार्च को इस घेराव की रुपरेखा तैयार करने हेतु युवा कांग्रेस ने सभी 68 विधानसभाओं के अध्यक्षों, जिला अध्यक्षों, प्रदेश कार्यकारिणी, मिडिया एवं सोशल मीडिया के सभी पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया और आगे की रणनीति तैयार की गई। डिंपल ने बताया कि जिला मंडी से कम से कम 500 युवा साथी इस घेराव में शामिल होंगे। युवा कांग्रेस के अनुसार मौजूदा प्रदेश सरकार में ऐसा कोई विभाग नहीं छूटा जिसको अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए आंदोलन न करना पड़ा हो। आज प्रदेश के सभी विभागों के कर्मचारी, हर वर्ग से संबंधित लोग पूरी तरह से हताश हैं। जिन बड़ी बड़ी बातों को बोल कर व लोगों को बड़े सपने दिखा कर भाजपा सत्ता में काबिज हुई थी लेकिन आज 5 पांच साल पूरे होने को है और धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ है। युवा कांग्रेस के अनुसार इसका जवाब अब जनता मौजूदा सरकार को आने वाले विधानसभा चुनावों में देगी।