वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हिड़ब के भवन जल्द होगा शिलान्यास:सुरेंद्र शौरी
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
बंजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न श्रेणी के विद्यालयों के नव भवनों का निर्माण कार्य जोरों पर है। क्षेत्र में शिक्षा सुविधा को बेहतर करने के लिए सरकार द्वारा आधारभूत सरंचना के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अभी भी दर्जनों विद्यालय नए व अतिरिक्त भवन के निर्माण के लिए बजट की प्रतीक्षा में हैं। विधानसभा के बजट सत्र के से बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र शौरी ने जानकारी देते हुए कहा कि इसी वित्त बर्ष में बंजार विधानसभा क्षेत्र के तीन प्राथमिक विद्यालयों के भवन निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए कुल 16 लाख रु0 का अतिरिक्त बजट जारी कर दिया गया है। प्राथमिक पाठशाला बिहार व गुशैणी के लिए 5-5 लाख रु0 तथा प्राथमिक पाठशाला थणी के भवन निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 6.30 लाख रु0 का अतिरिक्त बजट जारी किया गया है। विधायक शौरी ने कहा कि जल्द ही इन भवनों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा व आगामी कुछ माह में पूरे विधानसभा क्षेत्र में दर्जन के करीब विद्यालयों के नए भवनों का उद्धघाटन व शिलान्यास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिन जिन विद्यालयों के भवनों का निर्माण कार्य बजट की कमी के कारण शुरु नहीं किया जा सका है, उनके लिए भी सरकार से चरणबद्ध तरीके से बजट उपलब्ध कराया जाएगा। बंजार घाटी के बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हिड़ब के नव भवन निर्माण के लिए भी सरकार द्वारा 1 करोड़ 94 हजार रु0 की प्रशासनिक अनुमति प्रदान की गई है। विधायक शौरी ने कहा कि इस निर्माण कार्य का आगामी वित्त बर्ष में जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा। विधायक ने माननीय शिक्षा मंत्री का इस सौगात के लिए आभार जताया है।