प्रश्नोतरी में अंजली ,अक्षय ,उत्तम व राकेश ने मारी बाजी
शालंग स्कूल में सड़क सुरक्षा पर हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
जिला कुल्लू के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शालंग में सड़क सुरक्षा नियम पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई।
यह प्रतियोगिता 2 वर्ग कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में करवाई गई इस प्रतियोगिता का संचालन प्रवक्ता दोरजे ,अनीता व अध्यापक सुंदर ठाकुर व धर्मवीर द्वारा संचालित की गई। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य रितेश महंत द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों पर विद्यार्थियों के समक्ष महत्वपूर्ण जानकारी दी ताकि सभी सड़क नियमों को पालन करके होने वाले दुर्घटनाओं से स्वयं को व दूसरों की जान को भी खतरे में ना डालें। यह जानकारी प्रवक्ता चंद्रकांता परमार द्वारा दी गई इस प्रतियोगिता में निम्न विद्यार्थियों ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में अंजली ,अक्षय ,उत्तम व राकेश प्रथम रहे वही संध्या ,दिव्या ,रीमा नीतिका द्वितीय स्थान व सुनैना, चंद्र ,सूरज ,प्रत्यक्ष तृतीय स्थान पर रहे ।वहीं वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान डिंपल ,कृष्णा ,मीणा व प्रमिला ने हासिल किया वहीं द्वितीय स्थान पर विशाल ,हिमानी, राहुल व निशा रहे और तृतीय स्थान पर मीना, भूमिका ,मोनिका व श्वेता रहे ।