टेक्नोलॉजीबड़ी खबरमंडीहिमाचल प्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि के पड्डल मैदान में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी बनी आकर्षक का केंद्र

इलेक्ट्रिक वाहनों में मौजूद बैटरी को घर पर ही बिजली के सॉकेट से कर सकते है चार्ज

मंडी
​परिवहन विभाग हि॰ प्र॰ के द्वारा अंतर्राष्ट्र्यि शिवरात्रि महोत्सव 2022 के दौरान हि॰ प्र॰ सरकार द्वारा अधिसूचित इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी 2022 के उदेश्यों की पूर्ति हेतु पड्डल मैदान में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी लगाई गयी जिसमे TATA Motors के द्वारा 2 इलेक्ट्रिक कारें, MG Motors के द्वारा एक 1 इलेक्ट्रिक कार, mahindra & Mahindra के द्वारा एक ई –रिक्शा (सवारी) , Leopan Motors के द्वारा 2 ई –रिक्शा (सवारी) व एक ई –रिक्शा (मालवाहक) को प्रदर्शित किया गया । इस प्रदर्शनी का शुभारंभ श्री घनश्याम चंद, सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण, हि॰ प्र॰ के द्वारा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री कृष्ण चंद की उपस्थिति में मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर सहायक आयु।क्त परिवहन (तकनीकी) श्री समीर दत्ता व अन्य जिलों के मोटर वाहन निरीक्षक भी उपास्थित रहे । प्रदर्शनी के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों की खूबियों के बारे में परिवहन विभाग के अधिकारियों, मोटर वाहन निरीक्षकों, कर्मचारियों एंव संबन्धित आटोमोबाइल कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया । इन इलेक्ट्रिक वाहनों में मौजूद बैटरी को घर पर ही बिजली के सॉकेट से जोड़ कर चार्ज कर सकते हैं इन वाहनों से किसी भी तरह की प्रदूबित गैस बाहर नहीं निकलती अतः यह वाहन पर्यावरण अनुकूल हैं । इन इलेक्ट्रिक वाहनों को सभी प्रकार के सुरक्षा से जुड़े मानकों पर खरा उतारा जाता है। इन वाहनों के रख- रखाव में काफी कम पैसे खर्च होते हैं तथा इनसे ध्वनि प्रदूषण भी न के बराबर होता है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now