कुल्लूबड़ी खबरस्वास्थ्यहिमाचल प्रदेश

सैंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रात्रि स्वास्थ्य सुविधा शुरू करें सरकार-महेश शर्मा

कहा-अटल विद्यालय आईटीआई भवन का निर्माणकार्य जल्द किया जाए शुरू

 

न्यूज़ मिशन

कुल्लू

सैंज संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा अध्यक्ष महेश शर्मा की अध्यक्षता में सैंज में जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया सैंज टैक्सी स्टैंड से बाजार होते हुए सैंकडों लोगों की संख्या में जुलूस निकाला गया और सरकार के प्रति अपना रोष व्यक्त करते हुए नायब तहसीलदार सैंज के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन दिया समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि समिति कई सालों से सैंज घाटी की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करती आई है जिसने मुख्यता सैंज घाटी में हॉस्पिटल को अपग्रेड करना व रात्रि सुविधा शुरू करना और सैंज घाटी में अटल विद्यालय आईटीआई भवन का कार्य जल्द शुरू करना है और सैंज घाटी की मैल मझान शक्ति मरोड़ बनाओगी बागीशाडी लपाह भूपन पाशी खड़ंजचा भाट कांडा गोहि आदि जिन स्थानों में अभी तक रोड नहीं निकल पाए हैं बहा जल्द से जल्द रोडो का कार्य शुरू करना पर्यटन की दृष्टि से बंजार के पलदी घाटी से धाऊगी से कानोंन देउरी सुचहन शानघड लपाह और सैंज से घाट परगानु भलान कंडी गढ़सा सड़क को जोड़ना घाटी में बस स्टैंड का कार्य जल शुरू करना और मिनी सचिवालय की घोषणा करना और घाटी में जितनी भी सोलर लाइट बंद पड़ी है उन्हें या तो ठीक करना या उनके स्थान पर नई सोलर लाइट लगाना और एनएचपीसी व एचपीपीसीएल द्वारा लंबित मुद्दों को जल्द हल करना सैंज बाजार में स्ट्रीट लाइटें कूड़े कचरे के लिए डंपिंग स्थान बाजार के मुख्य मार्ग को पक्का करना और घाटी में जितनी उठाउ योजनाएं सिंचाई की चल रही है उसे जल्द से जल्द पूर्ण करना घाटी की देउरी और सेंसर में सिंचाई कुहल का कार्य जल्द शुरू करना सैंज में सब्जी मण्डी खोलना और पागल नाला का कार्य जल्द पूर्ण करना वही समिति के उपाध्यक्ष नारायण सिंह चौहान ने कहा कि घाटी के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया सरकार द्वारा अपनाए जा रहा है जिसके लिए स्थानीय लोगों में सरकार के प्रति रोष है इस मौके पर समिति के सचिव शेर सिंह नेगी उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ठाकुर सलाहकार मोतीराम पाल सरा वार्ड पंच रवि मोतीराम कटवाल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश कुमार शान्गढ़ पंचायत के उपप्रधान इंदर सिँह बिस्थपित् प्रधान राज कुमार पूर्व पंचायत सदस्य मीरा देवी छरोन महिला मंडल महेंद्र किशन राणा यशवंत पवन ठाकुर गविश नरेश बलदेव रोहित विजू अंशुल धयान सिँह पूर्व प्रधान रेला गंगा सिँह दुर्गा सिँह खेबा राम अशोक कुमार व कई महिला मंडल युवक मंडल व समाजसेवी संस्थाओं के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धरने प्रदर्शन में हिस्सा लिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now