उपायुक्त द्वारा सौंपा स्नो लैंड को श्रेष्ठता का पुरस्कार
राज्यपाल हिमाचल प्रदेश राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर जी के हाथों श्रेष्ठता का पुरस्कार प्रदान
उपायुक्त द्वारा सौंपा गया स्नो लैंड को श्रेष्ठता का पुरस्कार
न्यूज़ मिशन
स्नो लैंड स्काउट्स एवम् गाइड्स को बीते मंगलवार को विश्व चिंतन दिवस तथा स्काउट्स एवम् गाइड्स के जनक लॉर्ड रॉबर्ट बेडेन पॉवेल के जन्मदिवस के अवसर पर शिमला में माननीय राज्यपाल हिमाचल प्रदेश राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर जी के हाथों श्रेष्ठता का पुरस्कार प्रदान किया गया था। इसी पुरस्कार को बीते शुक्रवार को उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग द्वारा स्नो लैंड स्काउट्स एवम् गाइड्स ओपन ग्रुप के ग्रुप लीडर वीरेश पठानिया और ग्रुप के बाकी सदस्यों को सौंपा गया क्योंकि किसी भी जिले में उपायुक्त वहां के स्काउट्स एवम् गाइड्स के अध्यक्ष होते हैं।
यह पुरस्कार स्नो लैंड स्काउट्स एवम् गाइड्स ओपन ग्रुप को भारत स्काउट्स एवम् गाइड्स हिमाचल प्रदेश द्वारा संचालित कार्यक्रम स्काउट्स फाइट अगेंस्ट कोरोना 2.0 के दौरान सबसे श्रेष्ठ भूमिका निभाने के लिए दिया गया।
यह कार्यक्रम भारत स्काउट्स एवम् गाइड्स हिमाचल प्रदेश द्वारा ऑनलाइन माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए पिछले वर्ष चलाया गया था जिसमें समस्त हिमाचल प्रदेश से सैंकड़ों की संख्या में स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स व रेंजर्स ने हिस्सा लिया था।
इस दौरान जिला स्काउट्स एवम् गाइड्स संगठन आयुक्त मनोहर लाल ठाकुर, स्नो लैंड स्काउट्स एवम् गाइड्स ओपन ग्रुप से ग्रुप लीडर वीरेश पठानिया, रोवर स्काउट लीडर बीजू, सचिव अमन भारती, रोवर श्रवण कुमार व रोवर राकेश कुमार भी इस मौके पर मौजूद रहे।