महामहिम राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर ने नवाजे जिला कुल्लू के 3 युवा रोवर्स
देव भूमि रोवर्स ओपन ग्रुप कुल्लू से ARSL विवेक शर्मा ,अश्वनी शर्मा व भीम सिंह को किया सम्मानित
महामहिम राज्यपाल ने नवाजे जिला कुल्लू के 3 युवा रोवर्स
कुल्लू दर्पण
भारत स्काउट्स एवम गाइड्स राज्य मुख्यालय द्वारा 22 फरवरी को राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा , जिला शिमला में राज्य स्तरीय चिंतन दिवस/स्काउट दिवस मनाया गया। जिसमे महामहिम राज्यपाल श्री विश्वनाथ अर्लेकर जी ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की।इस कार्यक्रम में संस्था की ओर से पिछले वर्ष करवाये गए ऑनलाइन स्काउट्स फाइट अगेंस्ट कोरोना 2.O कार्यक्रम के टॉपर्स को सम्मानित किया गया। जिसमें देव भूमि रोवर्स ओपन ग्रुप कुल्लू से ARSL विवेक शर्मा अश्वनी शर्मा एवम भीम सिंह को भी सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि देव भूमि रोवर्स ओपन ग्रुप कुल्लू पिछले 8 बर्षों से भारत स्काउट्स एवम गाइड्स हिमाचल प्रदेश राज्य मुख्यालय के साथ पंजीकृत होकर समाज मे स्काउटिंग विधि को ध्यान में रखते हुए समाजिक कार्यों अलग अलग मंचों के माध्यम से अपनी सेवाएं दे रहा है।
कार्यक्रम में पूरे हिमाचल प्रदेश से 250 कब्स, बुलबुल्स, स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स एवम रेंजर्स ने भाग लिया।