कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

कुल्लू मंडी के सीमावर्ती क्षेत्र गाडागुशैणी इलाके के ग्रामीणों को 30 दिनों से नहीं मिल रही है बसों की सुविधा

आने जाने पर प्रति सवारियों को निजी वाहनों में खर्चने पड़ रहें हैं 600 रुपए

न्यूज़ नेशन

बंजार 22 फरवरी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी के विधानसभा चुनाव क्षेत्रों के सीमावर्ती गड़ागुशैनी के बाशिंदों को प्रतिदिन बंजार बाली चौकी आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
पिछले लगभग 1 महीने से इस क्षेत्र को पेडचा से आगे बस की आवाजाही बंद पड़ी है जबकि भारत गैस एजेंसी बंजार के सिलेंडर से लदे बड़े-बड़े बाहन दो फरवरी से डिलीवरी देने गाडागुशैणी से आगे जोगणी धार पहुंच रहे हैं
मगर पथ परिवहन निगम की बसें पलोनाल से ही वापिस लौट आती है लिहाजा कुल्लू मंडी के सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र गाडा गुशैनी की जनता को 6 किलोमीटर पदयात्रा करके गाडा गुशैनी पहुंचना पड़ रहा है और 6 किलोमीटर पदयात्रा करके गाडा गुशैनी से पलो नाल पहुंच कर बस सुविधा लेने को मजबूर होना पड़ रहा है जिसके कारण गाडागुशैणी इलाके की पंचायतों के ग्रामीणों में स्थानीय विधायक और लोक निर्माण विभाग सहित पथ परिवहन निगम के प्रति भारी आक्रोश है
पंचायती राज पूर्व जनप्रतिनिधि संगठन विधानसभा क्षेत्र बंजार के संयोजक टीसी महंत स्थानीय वार्ड के वर्तमान जिला परिषद सदस्य मानसिंह
सहित टील पंचायत के पूर्व उप प्रधान प्रेम सिंह नेगी सराज पंचायत के पूर्व उप प्रधान हीरा सिंह पूर्व वार्ड पंच चमन लाल केशव राम राणा मोतीराम जगदीश डावे राम नवल किशोर डोला सिंह नरोत्तम राम युद्धवीर सिंह लालचंद व नरोत्तम सिंह आदि ने संयुक्त बयान में कहा
अगर भारत गैस एजेंसी के सिलेंडर से लदे बड़े बाहन 2 फरवरी को जोगणी धार पहुंच सकते है
तो क्या कारण है कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसे नियमित रूप से पलोनाल से गाडागुशैणी और टील क्यों नहीं पहुंच रही हैं
उन्होंने बताया की रामपुर बाया छतरी गाडागुशैणी बसे नियमित रूप से पहुंच रही है
लेकिन बंजार से गाड़ा गुशैणी टील रूट पर 1 महीने से परिवहन निगम की वस सेवा ठप पड़ी है
जिसके कारण उपरोक्त 2 पंचायतों के बाशिंदों को निजी वाहनों में प्रति सवारी 300 आने के और 300 जाने के खर्चने पड़ रहे हैं
पंचायती राज पूर्व जनप्रतिनिधियों संगठन से जुड़े पूर्व जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त बयान में कहा अगर तीन चार दिन के अन्दर वसे गाडागुशैणी और टील नहीं पहुंची तो पथ परिवहन निगम लोक निर्माण मंडल कार्यालय बंजार का स्थानीय जनता के साथ घेराव करेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now