कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

डीसी ने बनाई साडा क्षेत्र कसोल-मणिकरण के सौंदर्यीकरण की योजना

जलानाला-कसोल सड़क का सुधार करे लोक निर्माण विभाग  पार्किंग व्यवस्था व रोड साईड सुविधाओं के सृजन पर बल

न्यज मिशन
कुल्लू 22 फरवरी

उपायुक्त एवं अध्यक्ष साडा आशुतोष गर्ग ने कहा कि कसोल-मणिकरण देश-विदेश के सैलानियों के लिये पंसदीदा गंतव्य है। इस क्षेत्र का सौंदर्यीकरण तथा मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने के लिये योजना बनाई गई है। वह आज विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भी इस बैठक में विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
आशुतोष गर्ग ने कहा कि कसोल-मणिकरण साडा क्षेत्र में वे-साईड सुविधाओं का सृजन, स्नानागृहों व शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल में कचरा निष्पादन सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। साडा क्षेत्र में ठोस कचरा निष्पादन (एसटीपी) संयंत्र लगाने के लिये अढ़ाई बीघा जमीन चिन्हित की गई है और जल्द ही इसके निर्माण की प्रक्रिया आंरभ की जाएगी। उन्होंने जलानाला से कसोल तक सड़क के सुधार के लिये लोक निर्माण विभाग को जल्द से प्राक्कलन तैयार कर इसका कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि मंदिर के समीप खाली भूमि पर दो मंजिला पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। कसोल व मणिकरण में पार्किंग की समस्या को समाप्त करने के लिये दो-तीन जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। हालांकि मौजूदा पार्किंग को वन विभाग को विकसित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि वन विभाग 16 कियोस्क का निर्माण करेगा, इसके लिये विभाग को धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है।
उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि सड़क किनारे तथा वन भूमि में अनाधिकृत कब्जे हो रहे हैं जिससे लोगों को असुविधा हो रही है और साथ ही क्षेत्र की खूबसूरती को भी ग्रहण लग रहा है। उपायुक्त ने इन कब्जों को तुरंत से हटाने के लिये एसडीएम को निर्देश दिये। यह भी अवगत करवाया गया कि पूरे साडा क्षेत्र में सड़क किनारे अनाधिकृत होर्डिंग्स, पोस्टर व बैनर लगाए गए हैं जो क्षेत्र की खूबसूरती के साथ पर्यावरण को भी खतरा है। उपायुक्त ने होर्डिग्स व पोस्टरों को हटवाने के लिये नगर नियोजन विभाग को कहा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में नोटिस भी जारी किये जाएं।
आशुतोष गर्ग ने कहा कि टैक्स बेरियर को फास्ट टैग से जोड़ेंगे। इससे यातायात जाम की समस्या से निजात मिलेगी। उन्हें अवगत करवाया गया कि चार-पांच स्थलों पर कूड़े की डम्पिग की जा रही है जो वातावरण को दूषित कर रहा है। उपायुक्त ने तुरंत से इन डम्पिग स्थलों को घाट मंे विकसित करने के लिये वन विभाग को कहा।
उपायुक्त ने संबंधित विभागों को जल्द से उनसे निर्दिष्ट कार्यों को सिरे चढ़ाने के लिये कार्य आरंभ करने को कहा। उन्होंने कहा कि वह एक बार फिर से संबंधित अधिकारियों व ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ साडा क्षेत्र में और अधिक सुविधाओं के सृजन की संभावनाओं का पता लगाने के लिये संयुक्त निरीक्षण करेंगे।
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने साडा क्षेत्र में विकास और सुविधाएं नजर आनी चाहिए। उन्होंने बैरियर से मणिकरण तक 30 वाट क्षमता की हाई मास्ट लाईटें लगाने का सुझाव दिया। उन्होंने देवता पार्क को विकसित करने को कहा और साथ ही जगह-जगह पर लोके के बैंच स्थापित करने का सुझाव दिया। उन्होंने पंचायत घर के सामने मणिकरण बस अड्डे पर पार्किंग को सुव्यवस्थित करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में साडा का कार्यालय खोला जाना चाहिए ताकि लोगों को सुविधाएं मिले।
ग्राम एवं नगर नियोजक रासिक शर्मा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन करते हुए कहा कि पिछली बैठक में लिये गये निर्णयों पर तेजी से कार्य चला है। उन्होंने अवगत करवाया कि भवन नियमितिकरण के पांच मामले आए हैं और एक अनाधिकृत भवन को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि साडा क्षेत्र की पिछले आठ महीनों में 55,726 रुपये की आय हुई है जिसमें से 9.86 लाख रुपये व्यय किये गए हैं। साडा बैरियर से लगभग 67 लाख रुपये की आमद हुई है जबकि 12.34 लाख रुपये खर्च हुए हैं। क्षेत्र में पर्यटन सर्किट विकसित करने का आंकलन भेजा गया है।
बैठक मंे लोक निर्माण, वन तथा पर्यटन विभागों सहित साडा क्षेत्र व आस-पास की ग्राम पंचायतों के प्रधान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now