उपलब्धि:इशानी डोगरा ने राजस्थान यूनिवर्सिटी एग्रीकल्चर बायोटेक बिषय में चांसलर्स गोल्ड मेडल लेकर प्रदेश का नाम किया रोशन
राजस्थान के स्वामी केशवानंद राजस्थान एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी बीकानेर से 2019-20 में की एग्रीकल्चर बायोटेक की पढ़ाई
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िला के मनाली जगतसुख की इशानी डोगरा ने प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया हैं।राजस्थान यूनिवर्सिटी में टॉपर रहने पर चांसलर्स गोल्ड मेडल हासिल किया है और राष्ट्रीय स्तर पर इशानी डोगरा ने प्रदेश व जिला कुल्लू का नाम रोशन किया । कृषि विज्ञान की स्नातकोत्तर परीक्षा 2019-20 में यूनीवर्सिटी टॉपर रहने पर चांसलर्स गोल्ड मेडल लेकर कुल्लू जिला का नाम रोशन किया है। इशानी को अपने विषय एग्रीकल्चर बायोटेक में भी प्रथम स्थान हासिल करने पर गोल्ड मेडल मिला है। भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रही इशानी डोगरा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों और माता-पिता को दिया है। इशानी डोगरा के पिता राजकुमार डोगरा व माता लता डोगरा का कहना है कि वे अपनी बेटी की सफलता पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। पिता राजकुमार डोगरा ने बताया कि इशानी की बुआ तेलंगाना में आईएफएस हैं उनके नक्शे कदम पर चलकर इशानी ने परिवार का गौरव बढ़ाया है। इशानी के पिता राजकुमार डोगरा जगतसुख पंचायत के पूर्व प्रधान रह चुके हैं और माता गृहिणी हैं। प्रारंभिक शिक्षा मनाली के डे स्टार स्कूल से शुरू करके , बारहवीं की पढ़ाई कुल्लू वैली वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल से करने के बाद, डा० वाई एस परमार विश्वविद्यालय नेरी (हमीरपुर) से बायोटेक ऑनर्स में स्नातक की पढ़ाई की । इशानी ने राजस्थान के स्वामी केशवानंद राजस्थान एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी बीकानेर से 2019-20में एग्रीकल्चर बायोटेक में स्नातकोत्तर किया और पूरी यूनिवर्सिटी में टॉप करने पर चांसलर्स गोल्ड मेडल जबकि अपने विषय में भी अब्बल रहने पर ,दो गोल्ड मेडल प्राप्त करके जिला कुल्लू का नाम रोशन किया है।