पंडोह के बथली, धडोल, सकरैणी गांव में 25 दिनों से बिजली गुल छाया अंधेरा
उपभोक्ताओं ने सहायक अभियंता को घेरा जल्द विद्युत सप्लाई बहाल नहीं हुई तो होगा आंदोलन
3 गांव के लगभग 300 विद्युत उपभोक्ता परेशान
टेम्परेरी कनेक्शन से मोबाइल तक नहीं होते हैं चार्ज…
ग्रामीण जीवन पूरी तरह से प्रभावित, स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी हो रही है बाधित..
विशाल वर्मा पंडोह :
मंडी जिला की ग्राम पंचायत पंडोह के 3 गांव बथली, धडोली और सकरैणी गांव में पिछले 25 दिनों से विद्युत सप्लाई ना मिलने के कारण ग्रामीण परेशान हैं। इन गांव के लगभग 335 उपभोक्ताओं के विद्युत बल्व मोमबत्ती से भी कम रोशनी के कारण इन दिनों शोपीस बने हुए हैं। जिस कारण ग्रामीण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां तक कि स्कूली बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी पूरी तरह से बाधित है। जानकारी देते हुए धडोल गांव के निवासी कपूरचंद, वीर सिंह, गंगाराम और हरि सिंह ने बताया कि हमारे गांव में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। मगर विद्युत विभाग हमारी समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर नहीं है। सभी गांव वालों ने मिलकर एक ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग के सहयोग से गांव में पहुंचाया मगर विद्युत कनेक्शन जोड़ते ही वह क्षतिग्रस्त हो गया। गांव के सभी लोग विद्युत उप मंडल पंडोह के साथ टेलिफोनिकली इस समस्या के समाधान के लिए निरंतर जुड़े हुए हैं। मगर विभाग ने कुछ नहीं किया। आज सोमवार को गांव के 25-30 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीओ विद्युत उपमंडल पंडोह से मिला और समस्या के समाधान की पुरजोर मांग करते हुए कहा यदि आज विद्युत सप्लाई बाधित नहीं होती है तो हम अपने पोल उखाड़ देंगे जिसके लिए विद्युत विभाग स्वयं जिम्मेदार होगा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यह हैरानी की बात है कि 25 दिनों से विभाग के पास अब तक ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं हो पाया है। उपभोक्ताओं का कहना है कि हिमाचल सरकार यदि एक ट्रांसफार्मर की व्यवस्था नहीं कर सकती है तो इससे बड़ी शर्म की बात और क्या हो सकती है। प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता को कहा यदि 2 दिनों के अंदर विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से बाहर नहीं होती है तो हम उग्र आंदोलन करेंगे विद्युत लाइन को उखाड़ कर फेंक देंगे जिसके लिए विभाग उत्तरदाई रहेगा। इस संबंध में सहायक अभियंता इंजीनियर जगदीश हीरा ने बताया कि जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।