बड़ी खबरराजनीतिलाहुल और स्पीतिहिमाचल प्रदेश
उपलब्धि:लाहुल स्पीती के संदीप बौद्ध ने यूजीसी नेट परीक्षा में राष्ट्र स्तर पर 6 स्थान किया हासिल
99.85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर किया हिमाचल का नाम रोशन

न्यूज़ मिशन
लाहौल
हिमाचल प्रदेश के जिला लाहुल स्पीती के संदीप बौद्ध ने राष्ट्र स्तरीय परीक्षा यूजीसी नेट में शिक्षा विषय ,में अपनी काबलियत का लोहा मनवाते हुए 99.485 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और छटा स्थान हासिल कर हिमाचल का नाम रोशन किया है। उनकी इस कामयावी पर पूरे जिला लाहौल स्पिति में खुशी का माहौल है। 3 दिसम्बर 2021 को आयोजित इस परीक्षा में समस्त भारत से विभिन्न विषयों में 1065000 परीक्षार्थियों ने भाग लिया जिनमें शिक्षा विषय में कुल 44000 परीक्षार्थी थे। अपनी इस सफलता का श्रेय संदीप बौद्ध अपने माता पिता ,गुरूजनों तथा अपने बडे भाई डा विशाल बौद्ध सहित अपने पूरे परिवार को देते हैं। उनके अनुसार अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एकाग्रता के साथ कडी मेहनत महत्बपूर्ण है।



