कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
मंडी के 2 युवकों से 152 ग्राम चरस की बरामद
पंकज कुमार तथा दीपक कुमार के खिलाफएनडीपीएस एक्ट 20 के तहत मामला दर्जकर का गिरफ्ता
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है।पुलिस की एसआईयू टीम ने पुलिस थाना सैंज के बोदली माता चौक पर नाके सुबह2 सवेरे नाकाबंदी के दौरान सियुंड की तरफ से एक मोटर साईकल न0 HP28 B 5745 आया जिसमें दो व्यक्ति पंकज कुमार S/O स्व0 श्री रमेश चन्द गांव सनैहरू डा0 भाम्वला त0 सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 आयु 24 वर्ष व दीपक कुमार S/O श्री इंद्र सिंह गांव गुड मझवाड़ डा0 अप्पर भाम्वला त0 सरकाघाट जिला मण्डी आयु 23 वर्ष सवार थे। उपरोक्त मोटर साईकल को जब चैकिंग के लिए रोका गया तो मोटर साईकल में सवार व्यक्तियों के कब्जे से 152 ग्राम चरस/कैनाविस बरामद हुई जिस पर पंकज कुमार तथा दीपक कुमार के खिलाफएनडीपीएस एक्ट 20 के तहत मामला दर्जकर का गिरफ्तार किया गया है। दोनों व्यक्तियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। एएसपी सागर चंद्र ने मामलें की पुष्टि की है।