नेऊली व चौकी डोभी पंचायत में फोरलेन निर्माण से हुए भूस्खलन को रोकने के लिए 4 दिन के भीतर काम शुरू नहीं हुआ तो होगा चक्का जाम – अरूणा ठाकुर
एडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री व एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को भेजा ज्ञापन
न्यूज मिशन
कुल्लू
चंडीगढ़ मनाली नेशनल 3 का निर्माण कार्य कई सालों से चल रहा है ऐसे में कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगती खराहल घाटी के देवधार, चैकी डोभी, घराकड़, तलोगी, शांगरीवाग बनौंतर गांव के 3 किलोमीटर के दायरे में भूस्खलन संभावित क्षेत्र में फोरलेन निर्माणधीन कंपनी की लापरवाही के कारण देवधार गांव व चैकी डोभी गांव के डेढ दर्जन से अधिक मकान जंमीदोज हो गए है और 4 हेक्टयर भूमि तबाह हो गई है ऐसे में पिछले कई बर्षो से एनकेसी कंपनी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र में फोरलेन निर्माण के लिए कंटिंग की गई लेकिन इसके साथ साथ इस क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए बक्त पर कंकरीट की दीवार समय पर नहीं लगाई। जिसके कारण इस सारे क्षेत्रों में दर्जनों लोगों की जमीनें व घर तबाह हो गए जिसको लेकर जिला परिषद लंरोकेलो वार्ड की सदस्य अरूणा ठाकुर की अध्यक्षता में एडीएम कुल्लू प्रशांत सरकैक को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर नेऊली पंचायत के प्रधान ओमप्रकाश, पंचायत समिति सदस्य विशाल मंहत, बार्ड पंच सोनिका कात्यान मौजूद रहे।
वीओं- जिला परिषद सदस्य अरुणा ठाकुर ने बताया कि देवधार और चौकी डोभी पंचायत में फोरलेन निर्माण के कारण पिछले कई सालों से लगातार भूस्खलन हो रहा है। जिससे कई मकान श्रतिग्रस्त हुए है और कई मकानों श्रतिग्रस्त होने का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि साथ में जनप्रतिनिधि के मिलकर एडीएम प्रशांत सरकैक के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द आरसीसी सुरक्षा दीवार लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने 4 दिनों के भीतर कार्य शुरू किया तो ग्रामीण सड़कों पर जाम करेंगे। उन्होने कहाकि इस मामले को लेकर ग्रामीण पहले भी दो बार उपायुक्त से मिले थे लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं हुआ। एनएचएआई के द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि लोगों के घर गिर रहे हैं इससे पहले भी दर्जनों घर जमींदोज हो चुके हैं, अब भी कुछ एक घर जो बच चुके हैं अगर उन घरों को बचाना है तो प्रशासन व एनकेसी कंपनी को चाहिए कि वे जल्द से जल्द सुरक्षा दीवार दी जाए। उन्होंने कहा कि काफी समय से यहां के लोग डर के साए में जी रहे हैं, अगर समय पर इन घरों को सुरक्षा दीवार नहीं दी जाती हैं तो कभी भी सड़क पर आ सकते हैं। जिन लोगों ने जिंदगी की जमा पूंजी राशि अपने घरों को बनाने में लगाई थी वह लोग आज बेघर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनएचआई समय पर सुरक्षा दिवार दी जाए वे भी अपनी जिम्मेदारी को समझें। उन्होंने कहा कि कई बार लोगों को आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है, उन्होंने कहा कि आज एडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को मांग पत्र भेजा गया है और कहा कि यहां कि लोगों की यही गंभीर समस्या है। लोग डर के साए में जी रहे हैं, उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि जो हमारे फोरलेन से पीड़ित लोग हैं उनकी जो भी समस्या है जल्द से जल्द हल की जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा उन्हें 4 दिन की मोहलत दी गई है अगर समय पर कार्य शुरू नहीं होता है तो आने वाले समय में जनता को मजबूरन सड़कों पर उतर कर चक्का जाम भी करना पड़ सकता है लोगों की यह मजबूरी रहेगी।