मनाली के बशिष्ठ में 8 कमरों साढ़े तीन मंजिला काष्टकुणी शौली का मकान हुआ राख ,80 लाख रूपये के नुक्सान हुआ आंकलन
प्रशासन ने 20 हजार रूपये की फौरी राहत प्रदान की
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला की मनाली उपमंडल के बशिष्ठ गांव में दोहपर करीब 12 बजे के समय अचानक साढ़े तीन मंजिला काष्टकुणी शैली के मकान में आगजनी की घटना में हुई।आगजनी में देखते ही देखते पूरा मकान आगजनी की भेंट चढ़ गया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की लेकिन मकान मं लकड़ी अधिक होने के कारण पूरा मकान जलकर राख हो गया।इस घटना में प्रदीप चंद के परिवार को 70 लाख रूपये का नुक्सान का आंकलन किया गया है। आगजनी में साढ़े तीन मंजिला काष्टकुणी शैली के मकान के साथ घर में अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हुआ है।उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बशिष्ठ गांव में आगजनी की घटना में 70 लाख रूपये के नुक्सान का आंकलन किया गया है।उन्होने कहाकि पीड़ित परिवार को प्रशासन की तरफ से 20 हजार रूपये की फौरी राहत प्रदान की है।उन्होंने कहाकि राजस्व विभाग को मामले में जल्द दस्तावेज तैयार करने के लिए निर्देश दिए है और पीड़ित परिवार को प्रशासन की तरफ से हरसंभव मदद की जाएगी और सरकार से जल्द पूरा मुआवजा प्रदान किया जाएगा