ग्राम पंचायत नगवाई तथा ग्राम पंचायत पनारसा में सरकार की विकासात्मक उपलब्धियों तथा कल्याणकारी योजनाओं को लेकर कार्यक्रम प्रस्तुत
ग्रामीणों को मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, आयुष्मान भारत योजना, हिमकेयर योजना, सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की
न्यूज मिशन
कुल्लू
प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग के नाट्य दल कुल्लू द्वारा चलाये जा रहे विशेष जनजागरूकता प्रचार अभियान के पाचवें दिन आज ग्राम पंचायत नगवाई तथा ग्राम पंचायत पनारसा में सरकार की विकासात्मक उपलब्धियों तथा कल्याणकारी योजनाओं को लेकर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस नाट्य दल के निरीक्षक लेखराम गन्धर्व के नेतृत्व में नवनीत भारद्वाज, सुनील शर्मा, मान चंद,ख़ूबराम, रमेश कुमार, ओमप्रकाश, रमेश आर्यन, जीवन,वीना ठाकुर, प्रिया आदि कलाकारों ने गीत संगीत व नाटक ‘विकास गंगा’ के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, आयुष्मान भारत योजना, हिमकेयर योजना, सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा इनका लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत नगवाई के प्रधान श्याम लाल तथा ग्राम पंचायत पनारसा के प्रधान आशा देवी, उपप्रधान महावीर प्रसाद व बड़ी संख्या में आमजन ने अपनी उपस्थित दी। इसी दौरान कलाकारों ने नशे से दूर रहने तथा कोराना से बचाव को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कर जागरूक किया।ग्राम पंचायत पनारसा केउपप्रधान महावीर प्रसाद ने सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की गत चार वर्ष की विकासात्मक उपलब्धियों को लेकर तथा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग जानकारी के आभाव में जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रह जाते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष प्रचार अभियान से निश्चित रूप् से लोगों को घर द्वार पर योजनाओं की जानकारी मिल रही है। उन्होंने लोगों से विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया। इसी दौरान कलाकारों ने नशे से दूर रहने तथा कोराना से बचाव को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कर जागरूक किया।