कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

छात्रा लावण्य की मौत मामल में तमिलनाडू की डीएमके सरकार सीबीआई जांच में अड़ा रहे अडंगा-कुंगा डेचन

कहा-मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी के जेल में बंद बेकसूर कार्यकर्ताओं को जल्द छोड़े सरकार

न्यूज मिशन

कुल्लू

कुल्लू महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ईकाई अध्यक्ष नितिन ठाकुर की अध्यक्षता में  कार्यकर्ताओं ने तमिनाडू के तंजाबूर के क्रशिचन मिशनरी स्कूल में 17 वर्षीय छात्रा लावण्य को धर्म परिर्वतन के लिए मजबूर करने पर मौत मामले में  तमिलनाडू के मुख्यामंत्री ई पलनी स्वामी  का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया ।इस दौरान  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडू सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की है और छात्रा लावण्य को न्याय को लेकर आंदोलन कर रहे जेल मे बंद कार्यकर्ताओं को जल्द  रिहा करने की मांग की।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांत जनजातीय कार्य सहसंयोजिका  कुंगा डेचन ने तमिलनाडू में जनवरी  माह कॉलेज की 17 वर्षीय  छात्रा लावण्य को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया  जिसके कारण उसकी मौत हुई है। कुंगा डेचन ने हम भारत में रहते है जहां पर हर व्यक्ति को अपने धर्म को मानने अधिकार है।उन्होंने कहाकि हम सभी धर्मो का  सम्मान करते है लेकिन तमिलनाडू की डीएमके सरकार ने जिस तरह से लावण्य को जबरन धर्म परिवर्तन करने पर मजबूर किया इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रीय महामंत्री नीति त्रिपाठी व कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो उन सभी को सरकार ने जेल में बंद किया।उन्होने कहाकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रा लावण्य को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन कर रहे थे और सरकार ने कहाकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बेकसूर  कार्यकर्ताओं जेल से जल्द छोड़े नहीं तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश में उग्र आंदोलन करेंगे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुल्लू ईकाई अध्यक्ष नितिन ठाकुर ने बताया कि  तमिलनाडू की डीएम के सरकार छात्रा लावण्य के मौत मामले में सीबीआई जांच को लेकर अडंगा अड़ा रही है। उन्होंने कहाकि तमिलनाडू के तंजाबूर के क्रिशिचन मिशनरी स्कूल  की छात्रा  लावण्य  को जबरन धर्मपरिवर्तन के लिए मजबूर किया गया जिसमें छात्रा ने आत्महत्या की है।उन्होंने कहाकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लावण्य को इंसाफ के खिलाफ आंदोलन कर रहे है ऐसे में तमिलनाडू सरकार धर्म परिवर्तन कर लोगों पर अत्याचार कर रहे है जिससे केंद्र सरकार सीबीआई की जांच के बाद अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।उन्होंने कहाकि तमिलनाडू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री नीति त्रिपाठी सहित सैंकड़ो कार्यकर्ताओं को जेल से रिहा करें अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे देश में उग्र आंदोलन करेंगे।

गौर रहे कि 19 जनवरी लावण्य ने आत्महत्या कर अपनी जान दी थी। 17 वर्षीय  लावण्य तमिनाडू के तंजाबूर के क्रिशिचन मिशनरी स्कूल में पड़ती थी। इस मामले मंद्रास उच्च न्यायलय ने सीबीआई जांच के आदेश दिए है। मामले को  लेकर  तमिलनाडू सीबीआई को सहयोग नहीं कर रही है ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  के कार्यकर्ता लावण्य को न्याय के लिए प्रदेश भर में धरना प्रदशर्न कर रहे है।

बाईट-कुंगा डेचन, प्रांत जनजातीय कार्य सहसंयोजिका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

रिपोर्ट-तुलसी भारती,संवाददाता कुल्लू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now