शरारती तत्वों ने टापू पुल के पास शनि मंदिर में स्थापित भगवान हनुमान की मूर्ति तोड़कर व्यास नदी में फैंकी, मामला दर्ज
हिंदू समाज के लोगों ने पुलिस से की कड़ी कार्रवाई की मांग
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में पिछले काफी समय से शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है और शरारती तत्वों के द्वारा शहर में धार्मिक स्थलों व सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। कुल्लू जिला मुख्यालय से डेढ़ किलोमीटर दूर टापू पुल के पास शनि मंदिर में स्थापित भगवान हनुमान की मूर्ति को शरारती तत्वों ने तोड़कर व्यास नदी में फैंका जिसके बाद हिंदू समाज के लोगों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बजरंग दल के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिला में धार्मिक स्थलों को शरारती तत्वों द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि शनि मंदिर में स्थापित भगवान हनुमान जी की मूर्ति को तोड़कर व्यास नदी में फैकी है।जिससे हिंदू समाज के लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है । उन्होंने कहा कि पुलिस इन शरारती तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में शरारती तत्व इस तरह की घटनाओं को अंजाम ना दे सके । स्थानीय लोगों ने भी पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस घटना को अंजाम देने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एएसपी कुल्लू सागर चंद्र ने कहा कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस मामले में शिकायत सौंपी है ।पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात लोगों के खिलाफ छानबीन शुरू कर दी है और पुलिस जल्द घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करेगी।