कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

28 फरवरी को टीम सहभागिता मनाएगी चौथा स्थापना दिवस- बीजू

कहा-115 स्वयंसेवियों को उत्कृष्ठ कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया जाएगा सम्मानित

न्यूज़ मिशन

कुल्लू

कुल्लू ज़िला।में युवाओं का अग्रणी सामाजिक सगठन टीम सहभागिता  28 फरवरी   4 साल पूरे होंगे, 4 साल पूरे होने पर टीम2 सहभागिता 1 सम्मेलन का आयोजन  किया जाएगा ।जिसकी तैयारी के लिए टीम सहभागिता द्वारा रविवार को एक समीक्षा बैठक की गई। यह बैठक पुलिस थाना कुल्लू के सभागार में सहभागिता प्रदेश अध्यक्ष बीजू के नेतृत्व में हुई। मीटिंग की शुरुआत में सहभागिता के अधिकारियों द्वारा पूरे साल का ब्योरा सभी उपस्थित सदस्यों के सामने रखा गया। उसके बाद बीजू द्वारा सहभागिता की पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन सभी के सामने रखी गई और बताया कि टीम सहभागिता हिमाचल के आठ जिलों में पहुंच चुकी है, जिनमें कुल्लू, मंडी, लाहौल एवम् स्पीति, कांगड़ा, हमीरपुर, चंबा, सिरमौर, सोलन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते जिला ऊना में भी आधिकारिक तौर पर सहभागिता की टीम गठित हो जायेगी। अभी तक पूरे हिमाचल में सहभागिता में 115 सदस्य आधिकारिक तौर पर सहभागिता से जुड़ चुके हैं। मीटिंग में यह भी चर्चा हुई कि सहभागिता के चार साल पूरे होने पर स्वयंसेवियों को प्रशस्ति पत्र भी दिए जायेंगे। बता दें कि टीम सहभागिता पिछले चार वर्षों से जिला कुल्लू में अपनी समाजिक सेवाएं दे रही हैं, जिनमें नशे पर जागरूकता, महिला सशक्तिकरण, सड़क सुरक्षा व यातायात प्रबंधन और पिछले दो सालों से कोरोना के बारे में आम जनता को जागरूक कर रहे हैं। जब – जब जिला प्रशासन और जिला पुलिस प्रशासन को स्वयंसेवियों की आवश्यकता पड़ती है तब – तब टीम सदा अपनी सेवाएं देती है। बैठक का संचालन सहभागिता प्रदेश सचिव अंकिता ठाकुर द्वारा किया गया। आज की इस बैठक में सहभागिता प्रदेश उपाध्यक्ष राज सिंघानिया, कोषाध्यक्ष तेज सिंह, खंड समन्वयक निरमंड मुकेश मेहरा, खंड समन्वयक बंजार श्रवण कुमार, खंड समन्वयक कुल्लू सोनू कुमार, सांस्कृतिक सहायक गुड्डू राम, सहभागिता उप सचिव कुल्लू रचना ठाकुर जनसंपर्क सहायक जय सिंह, राकेश कुमार, जगदीश नारायण सिंह, संदीप, बलबीर सिंह, गोपाल सिंह, निताशा, शेरोन, वैभव पराशर, रीना देवी, योजना, यूनिक, सूरज मनी, राधा, जैस्मिन, नेहा व श्रेया मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now