कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की हर घाटी में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ाबा देने से पर्यटन होगा विकसित- सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- गोरूडूग स्कीईंग स्लॉप को एडवेंचर स्पोर्टस के लिए विकसित करने से युवाओं को मिलेगा प्रोत्साहन खुलेंगे रोजगार के अवसर
गोरूडूग स्कीईंग स्लॉप में तिउन समालंग के 22 युवा सीख रहे स्कीईंग के वेसिक गुर
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला की लगघाटी के दूर्गम क्षेत्र तिउन समालंग के साथलगते गोरूडूग में नया स्कीईंग स्लॉप चिहिंत किया गया है जहां पर कुल्लू वैली स्पोटर्स एडवेंचर एसोसिएशन व अटल विहारी वाजपेयी माऊटेनिंग पर्वतारोहण प्रशिक्षण व एलाइड स्पोटर्स संस्थान के संयुक्त तत्तवाधान में शोभला साथी ट्रस्ट के सहयोग से 11 दिवसीय स्कीईग प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को शोभला साथी ट्रस्ट के ट्रस्टी ईशान ठाकुर ने शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। कुल्लू वैली स्पोटर्स एडवेंचर एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन तारा ठाकुर व अटल विहारी वाजपेयी माऊटेनिंग पर्वतारोहण प्रशिक्षण व एलाइड स्पोटर्स के स्कीईग प्रशिक्षक पवन ठाकुर का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।इस कार्यशाला में तिऊन व समालंग गांव के 22 युवा स्कीईंग के वेसिक कोर्स में भाग लेकर गुर सीख रहे है।घाटी में पहली बार युवाओं को स्कीईंग सीखने का मौका मिला है जिससे युवाओं में खासा उत्साह दिख रहा है और स्कीईंग की गतिविधियां शुरू होने से ग्रामीणों खासे उत्साहित है। ऐसे में ग्रामीणों ने सरकार से इस क्षेत्र को एवेंचरस्पोर्ट्स व एडवेंचर टूरिजम के तौर विकसित करने की मांग की है।जिसके लिए इस क्षेत्र को सड़क सुविधा व नेटवर्क कनेक्टिविटी से जोड़ने की मांग की है ताकि इस क्षेत्र में पर्यटन को विकसित करने से यहां के लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सकते हैं।
-स्कीईंग प्रशिक्षक पवन ठाकुर ने कहाकि कुल्लू जिला में कई घाटी एडवेंचर टूरिज्म से अनछुई है ऐसे में कुल्लू वैली स्पोटर्स एडवेंचर एसोसिएशन ने अटल विहारी वाजपेयी माऊटेनिंग पर्वतारोहण प्रशिक्षण व एलाइड स्पोटर्स के निदेशक व सहनिदेशक से से आग्रह किया कि स्कीईंग का वेसिक कोर्स को चलाने की मांग की थी ।उन्होंने कहाकि माऊटेनिंग पर्वतारोहण संस्थान स्थानीय लोगों की मांग पर 11 दिवसीय स्कीईंग का वेसिक कोर्स चलाया जा रहा है।उन्होंने कहाकि एडवेंचर स्पोटर्स की दृष्टि से अनछुई है ऐसे में इसके बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं है भबिष्य में अगर सरकार इस क्षेत्र को एडवेंचर टूरिज्म की दृष्टि से विकसित करेगी तो यहां के युवा के लिए रोजगार के अवसर पैदा होगी और यहां के युवाओं को एडवेंचर स्पोटर्स में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
शोभला साथी ट्रस्ट के ट्रस्टी ईशान ठाकुर ने कहाकि लगघाटी की घाटी में पर्यटन की अपार संभावना है और समालंग गांव से 30 मिनट की दूरी पर है और यहां गोरूडूग में पहली बार स्कीईंग कोर्स चलाया जा रहा है जिसके लिए स्थानीय विधायक की अनुसंशा पर अटल विहारी वाजपेयी माऊटेनिंग पर्वतारोहण प्रशिक्षण व एलाइड स्पोटर्स व कुल्लू वैली स्पोटर्स एडवेंचर एसोसिएशन की तरफ से यह अच्छा निर्णय लिया गया है और स्थानीय युवाओं को स्कीईंग का कोर्स करवाया जा रहा है।उन्होंने कहाकि इस तरह के एडवेंचर कोर्स से युवाओं को नया स्कील सीखने मौका मिलता है और पर्यटन भी विकसित होता है।उन्होंने कहाकि यह पहली पहल है और आने बाले समय में कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की सभी घाटियों में इस तरह के कोर्स करवाए जाएगें। जिससे एडवेंचर स्पोर्टस के साथ पर्यटन भी विकसित हो सके।
स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा एडवेंचर स्पोटर्स को बढ़ाबा देने के लिए सराहनीय प्रयास किए है और कुल्लू मनाली में 1992 में रिवर राफ्टिंग को व्यास नदी में चलाने का प्रयास किया आज हजारों नौजवान रिवर राफ्टिंग से रोजगार चला रहे है।उन्होंने कहाकि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के गोरूडूग में एडवेंचर स्पोटर्स व टूरिज्म की अपार संभावनाए है जिससे गोरूडूंग में अटल विहारी वाजपेयी माऊटेनिंग पर्वतारोहण प्रशिक्षण व एलाइड स्पोटर्स मनाली व कुल्लू वैली स्पोटर्स एडवेंचर एसोसिएशन सौजन्य से शोभला साथी ट्रस्ट के सहयोग से स्कीईंग का वेसिक कोर्स करवाया जा रहा है।उन्होंने कहाकि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में कई जगह पर्यटन को विकसित करने की जरूरत है और जो काम 15,20 वर्षो पहले किया जाना चाहिए था उस काम के लिए नई पहल की गई है और प्रशासन व सरकार के सहयोग से कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की सभी घाटियों में इस तरह के स्कीईंग कोर्स चलाए जाएगें जिसमें महाराजा कोठी के काईसधार मणिकर्ण घाटी के पुलगा तोष ,खराहल घाटी के बिजली महादेव व माहुटीनाग में युवाओं को एडवेंचर स्पोटर्स से जोड़ने के लिए प्रयास किए जाएगें ताकि आने बाले समय में युवा एडवेंचर स्पोटर्स व टूरिज्म में भबिष्य में आगे बढ़े और रोजगाार के साथ राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुल्लू का नाम रोशन कर सके।