कुल्लूधर्म संस्कृतिहिमाचल प्रदेश
श्रीखंड में एक ओर यात्री की गिरने से मौत
जून माह में तीन यात्री अपनी जान गवा चुके है
श्रीखंड में एक ओर यात्री की गिरने से मौत
कुल्लू
श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा प्रशाशनिक तोर पर 14 जुलाई से शुरु होनी हे परन्तु देशभर के यात्री बिना अनुमति के श्रीखंड यात्रा कर रहे है। जून माह में तीन यात्री अपनी जान गवा चुके है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार 21 जून को उतर प्रदेश का एक यात्री बर्फ पर गिस्लने से गहरी खाई में गिर गया है जिसकी मौके पर ही मौत हो चुकी है। यात्री विनय वर्मा पुत्र श्याम सुंदर वर्मा निवासी गुलाठी जिला बुलंद शहर उतर प्रदेश के रूप में पहचान हुई है। डी एस पी चंद्रशेखर ने कहा की यात्री का शव जाओ फिर निरमंड लाया जा रहा है। आगामी कार्यवाही की जा रही है। जबकी यात्रा ओर अपनी मर्जी से लोग यात्रा कर रहे है। जबकी यात्रा पर जाने पर रोक लगा रखी है। सभी यात्री पंजीकरण करने के बाद 14 जुलाई को यात्रा पर जाए।