आबकारी एवं कराधान विभाग ने जीएसटी के उलंघन 176 केसों में 37 लाख रूपये जुर्माना वसूला-प्रदीप शर्मा
कहा-वोल्वों व अन्य वाहनों में जीएसटी की चोरो को रोकने के लिए विभाग कर डीलरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
आबकारी एवं कराधान विभाग ने जीएसटी के उलंघन 176 केसों में 37 लाख रूपये जुर्माना वसूला-प्रदीप शर्मा
कहा-वोल्वों व अन्य वाहनों में जीएसटी की चोरो को रोकने के लिए विभाग कर डीलरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
एंकर
प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले सामान में टैक्स चोरी के लेकर समय समय पर आबकारी एंव कराधान विभाग जीएसटी के उलंघन को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है कुल्लू जिला में आबकारी एंव कराधान विभाग ने वोल्वों बसों व अन्य वाहनों में भर कर जीएसटी की चोरी करने बाले डीलरों पर कड़ी कार्रवाई की है। जिसमें पिछले 6 माह में 176 डीलरों व दुकानदारों से 37 लाखों का जुर्माना वसूला है।
वीओ- आबकारी एंव कराधान विभाग कुल्लू के आयुक्त प्रदीप शर्मा ने कहाकि कुल्लू जिला में डीलर वोल्वो बसों के साथ अन्य गाड़ियों में जीएसटी नियमों का उलंघन कर सामान लेकर आते है।उन्होंने कहाकि कुल्लू जिला में 1 अगस्त से 31 जनवरी तक विभाग ने 176 डीलरों के खिलाफ कार्रवाई कर 37 लाख रूपये का जुर्माना वसूल किया है।उन्होंने कहाकि वाहनों की चैकिंग में ज्यादातर मामलों में वोल्वों बसों से सामान बरामद किया है। जिसमें जीएसटी की उलंघन किया था।उन्होंने कहाकि कुल्लू जिला में 4 ईटीओ है जिसमें 1 ईटीओ एक्साइज का कार्य देखते है और 3 ईटीओ हर सप्ताह 4 दिनों तक फिल्ड में इंस्पेक्शन करते है। जिसमें दुकानदारों व डीलरों के द्वारा सामान पर बिलों की जांच पड़ताल कर जीएसटी का उलंघन करनेपर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।