अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कुल्लू द्वारा आज मनाली मे कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए डीएसपी केडी शर्मा को दिया गया ज्ञापन पत्र
न्यूज़ मिशन
मनाली
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कुल्लू द्वारा आज मनाली की कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए माननीय डीएसपी महोदय को ज्ञापन पत्र दिया गया। जिसमे जिला संयोजक सारांश ने कहा की मनाली मे बीते कुछ दिन से कानून व्यवस्था का उल्लंघन हो रहा है। उन्होंने कहा बीते कुछ दिनों पहले इंटरनेट के माध्यम से एक वीडियो सामने आई जिसमे तो युवक मनाली के क्षेत्र में दरात से लड़ रहे थे। जिसका वीडियो इंटरनेट में वायरल हुआ था इस घटना के बाद से मनाली में एक डर का माहौल बना हुआ है। देवभूमि हिमाचल प्रदेश के मनाली में इससे पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है। जिसमें एक नशेड़ी युवक द्वारा चाकू मारकर चार लोगों को घायल किया गया था। माननीय डीएसपी महोदय द्वारा हमें यह बताया गया है की। जिन लोगों ने कानून व्यवस्था का उल्लंघन किया था उन पर विभिन्न धाराओं द्वारा गया केस दर्ज कर दिया गया है। जिला संयोजक सारांश ने कहा। इस प्रकार की घटना का मनाली जैसे क्षेत्र में होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा मनाली के कानून व्यवस्था को और सशक्त किया जाए। जिससे आने वाले समय में देवभूमि हिमाचल प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में ऐसी घटना न हो।