देवभूमि कुल्लू को देवभूमि उत्तराखंड के देहरादून लिए हवाई उड़ानों से पर्यटन कारोबार को लगेंगे पंख- गोविंद सिंह ठाकुर
कहा- केंद्र सरकार उड़ान योजना के तहत देशभर में एयर कनेक्टिविटी से सस्ती हवाई उड़ानों की दे रही सुविधा
मनाली के सासे हेलीपैड से हैलीटैक्सी सेवा के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी अपनी सहमति
न्यूज मिशन
कुल्लू
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देवभूमि कल्लू और देवभूमि उत्तराखंड के बीच देहरादून के लिए हवाई यात्रा की सुविधा प्रदान की है उन्होंने कहा कि कल्लू और देहरादून के बीच हवाई उड़ानों की सुविधा से कुल्लू मनाली के पर्यटन कारोबार को पंख लगेंगे उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार जीता उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा देश भर में उड़ान योजना के तहत विभिन्न राज्यों के लिए एयर कनेक्टिविटी को जोड़ने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं उन्होंने कहा के भविष्य में जम्मू कश्मीर उत्तर प्रदेश के बनारस और राजस्थान के जयपुर के लिए भी एयर कनेक्टिविटी जोड़ने के लिए योजना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि यही नहीं प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली के सांस हेलीपैड से हेली टैक्सी की सुविधा भी आने वाले समय में शुरू होगी इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी निक सहमति प्रदान की है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देशभर से आने वाले पर्यटकों को हेली टैक्सी की सुविधा मिलेगी जिससे यहां के पर्यटन कारोबार को फायदा मिलेगा। अमेरिका के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश से उत्तराखंड के बीच हवाई उड़ानों की सुविधा शुरू हुई है ऐसे में प्रदेश में आने वाले समय में भुंतर एयरपोर्ट के विस्तार कार्यक्रम को लेकर भी केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा ताकि देश भर से आने वाले प्रेरकों को भुंतर एयरपोर्ट पर सस्ती हवाई उड़ानों की सुविधा का लाभ मिलेगा