लाहुल स्पीति की जनता को एक शिक्षित व जुझारू महिला विधायक नेता मिला-कृष्ण नेगी
न्यूज मिशन
काजा
कांग्रेस से कांग्रेस सेवा दल के मुखिया कृष्ण कुमार नेगी ने प्रेसनोट जारी कर कहा कि लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र में संपूर्ण उपचुनाव में काफी लंबी समय से कांग्रेस पार्टी ने अपना दवदवा कायम रखा हुआ है।वहीं उपचुनाव में भीं अनुराधा राणा ने 2 दिग्गज नेताओं को करारी शिकस्त दी है। काफी वर्षों से लाहुल स्पीति 2 विधायकों को उन्हें मंत्री बनने का मौका बारी बारी मौका मिला है। लाहुल की जनता इन दोनों से दु:खी हो गए थे ।उन्होंने कहाकि दोनों ने लाहौल स्पीति की जनता की अनदेखी की है। अब लाहुल स्पीति की जनता को एक शिक्षित व जुझारू महिला विधायक नेता मिला है।जिससे इलाके में खशी का मौका है।सभी लाहुल वासीयों को न्याय मिलने की उम्मीद है। अव लाहुल स्पीति में एक नई सोच व नए विकास की गाथा लिखी जाएगी। जिसे भ्रष्टाचार और तानाशाही मुक्त जनता की सरकार चलाएगी। भले ही यह सरकार साढे तीन साल रहेगी परंतु विकास का कार्य 5 साल के बराबर होगा। साथी लाहुल-स्पीति की प्रभद्वु जनता की सरकार से मांग है कि विधायक अनुराधा राणा को सरकार में एक उचित स्थान दिया जाए।