भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे लाहौल स्पीति का शिवेन
2 महीने के ट्रेनिंग कैम्प के लिए तुर्की रवाना
न्यूज़ मिशन
केलांग
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति के चुलिंग गाँव के साइकिलिस्ट शिवेन एक बार फिर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
शिवेन 2019 से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए वह बेहद उत्साहित हैं।
शिवेन् 2 बार नैशनल चैंपियन रह चुके हैं और नैशनल चैंपियन प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के लिए 7 मेडल जीत चुके हैं।
शिवेन् हिमाचल और लाहौल स्पीति में इस खेल को बढ़ावा देने के लिए समय समय में प्रतियोगिता में भाग लेते हैं और युवाओ को खेल के प्रति जागरूक भी करते हैं।
भारतीय टीम तुर्की में 2 महीने की विशेष ट्रेनिंग कैम्प के लिए रवाना हो चुकी है जिसमें खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष अनुभव मिलेगा।
टीम में भारत के चयनित 7 एम टी बी एथलीट कैम्प में भाग लेंगे।
शिवेन ने साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का उन्हें इस अवसर देने के लिए आभार प्रकट किया और उन्होने बताया कि तुर्की में 2 महीने की ट्रेनिंग कैम्प से उन्हें आगे की प्रतियोगिता के लिए काफी मदद मिलेगी।
शिवेन के चयन होने पर हिमाचल प्रदेश साइकिल एसोसिएशन और लाहौल स्पीति साइकिल एसोसिएशन ने भी खुशी जाहिर की है ।
लाहौल स्पीति साइकिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील ने बताया कि शिवेन् अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे और इससे साइक्लिंग की और जिले के युवाओ की रुचि बढ़ेगी उन्होने आपने और पूरी एसोसिएशन की और से शिवेन् को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।