कुल्लू जिला में समर सीजन होटलों में 90 प्रतिशत ऑक्युपेंसी-सुनयैना शर्मा
कहा-टूरिज्म से कुल्लू जिला में 40 प्रतिशत से अधिक लोगों को मिलता है स्वरोजगार
बाहरी राज्यों से हर दिन 4 हजार से अधिक टूरिस्ट वाहनों की जिला में हो रही एंट्री
कुल्लू मनाली मणिकर्ण बंजार तीर्थन जीभी में पर्यटक विभिन्न प्रकार के एडवेंचर गतिविधियों का उठा रहे लुत्फ
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में समर सीजन पिक पर चल रहा है ऐसे में देशभर से पर्यटक कुल्लू मनाली का रुख कर रहे हैं जिसके चलते कुल्लू ,मनाली ,मणिकर्ण, कसोल जीभी, बंजार, तीर्थन मैं होटल में 90% ऑक्युपेंसी के चलते पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों व्यवसाय में लाभ मिल रहा है ऐसे में बाहरी राज्यों से हर रोज 4000 से अधिक टूरिस्ट वाहनों की एंट्री कुल्लू जिला में हो रही है जिसके चलते सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी हो रही है। कुल्लू जिला में टूरिज्म सेक्टर से करीब 40 से 45% लोगों को स्वरोजगार मिलता है ऐसे में पेत्को की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी होने से एडवेंचर एस टूरिज्म के साथ-साथ होटल ढाबा होमस्टे टैक्सी ऑटो के साथ-साथ अन्य गतिविधियों से जुड़े कारोबारी को इसका भरपूर फायदा मिल रहा है
जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनयैना शर्मा ने कहा कि कुल्लू जिला में टूरिस्ट सीजन पीक पर चल रहा है उन्होंने कहा कि कुल्लू मनाली मणिकरण जीभी तीर्थन में होटल में 90% ऑक्युपेंसी चल रही है उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते वीकेंड पर 20000 से अधिक टूरिस्ट बहन कुल्लू जिला में इंटर हुए हैं उन्होंने कहा कि इस वक्त टूरिज्म अपने पूरे पीक पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में हर दिन 4000 पर्यटक वाहन बाहरी राज्यों से पहुंच रहे हैं जिससे कुल्लू मनाली मणिकर्ण बंजार तीर्थन जीभी में पर्यटक विभिन्न प्रकार के एडवेंचर गतिविधियों का लुत्फ उठा रहे हैं उन्होंने कहा कि रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग में पर्यटक काफी रुचि दिखा रहे हैं उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में 40% आबादी पर्यटन व्यवसाय से जुड़ी हुई है ऐसे में पर्यटन से 40-50000 लोगों को अप्रत्यक्ष प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल रहा है ।
उन्होंने कहा कि एडवेंचर टूरिज्म में टूरिस्ट रुचि दिखा रहे हैं जिससे एडवेंचर टूरिज्म से जुड़े कारोबारी को फायदा मिल रहा है।
मनिकर्ण वैली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने कहा कि घाटी में टूरिस्टों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में प्रचंड गर्मी के चलते बाहरी राज्यों से पर्यटक मणिकर घाटी में पहुंच रहे हैं और मणिकर घाटी में 80 से 90% एडवांस बुकिंग चल रही है ऐसे में कई जगह पर सड़क क्षतिग्रस्त होने से जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है लेकिन पुलिसकर्मी ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलने के लिए कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि समर सीजन पीक पर चल रहा है जिसके चलते होटल कार्यबारियों को भी फायदा मिल रहा है