देश की सबसे लंबी 981 किलोमीटर दिल्ली लेह बस रूट पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा हुई शुरू
981 किलोमीटर के 33 घंटे का सफर 1627 रुपये होगा किराया
रोमांच के सफर में बारालाचा पास (16,020 फीट), नकिल्ला दर्रा ,लाचुंगला पास (16,620 फीट) और तांगलांग्ला पास (17,480 फीट से गुजरेगी बस
न्यूज मिशन
केलांग
देश की सबसे लंबी 981 किलोमीटर दिल्ली-लेह बस सेवा की शुरूआत केंलांग बस स्टैंड से हुई है उपमंण्डल अधिकारी केलंग रजनीश शर्मा ने आज केलंग बस स्टैंड से लेह के लिये बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर पहली रुट से लेह जाने वाले पर्यटकों व सवारियों का निगम प्रबंधन की ओर से उपमंण्डल अधिकारी ने ख़तग पहनाकर सम्मानित किया ।
देश की सबसे लंबी और ऊंचाई वाली दिल्ली-लेह बस सेवा जोकि 4 दर्रो बारालाचा पास (16,020 फीट), नकिल्ला दर्रा ,लाचुंगला पास (16,620 फीट) और तांगलांग्ला पास (17,480 फीट) से होकर हिमाचल से लद्दाख पहुचेगी व इस सफर में लगभग 33 घण्टे लगेंगे ।
दिल्ली से लेह तक जे सफर में बर्फ के बीच व 4 दर्रो से होकर गुजरने वाली इस सफर में 1627 रुपये किराए में अब पर्यटक पहाड़ों का मजा ले सकेंगे ।
SDM रजनीश शर्मा ने बताया कि आज 11 जून से दिल्ली लेह बस को केलंग से लेह के लिये आरंभ कर दिया है पिछली बार ये सेवा 8 जून को आरंभ हुई थी । उन्होंने कहा कि 4 दर्रो से होकर गुजरने वाली दिल्ली लेह 981 किलोमीटर के सफर का किराया 1627 रुपये है और इससे पर्यटकों सहित लेह जाने वाले लोगो को सुविधा मिलेगी ।