कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
सैंज घाटी के रैला के अनियंत्रित होकर ढंकार में लटकी एचआरटीसी बस बाल बाल बची 28 सवारियां
विधायक सुरेंद्र शौरी भी पहुंचे घटनास्थल पर घायलों को इलाज के लिए भेजा सैंज स्वास्थ्य केंद्र
सैंज घाटी के रैला के अनियंत्रित होकर ढंकार में लटकी एचआरटीसी बस बाल बाल बची 28 सवारियां
हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए
3 लोगों को सैंज से कुल्लू अस्पताल किया रैफर
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला की सैंज घाटी के रैला के समीप शाम के समय अचानक अनियंत्रित होक एचआरटीसी की बस
अनियंत्रित होकर
ढंकार में फंसी । इस बस में सवार 28 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई है वहीं इस घटना में 6 लोगों को हल्की चोटें आई है मिली जानकारी के मुताबिक कुल्लू रैला बस रूट पर शाम करीब 5:30 बजे के समय रैला के 12 हजारी जगह पर अचानक बस अनियंत्रित हो गई इस दौरान बस सड़क किनारे ढंकार में पत्थर के सहारे लटक गई हादसे के बाद सवारियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जिसके बाद सभी सवारियां बस के शीशे तोड़ कर बाहर निकाला।। इस घटना में घायल पांच लोगों को इलाज के लिए सैंज की प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में पहुंचाया गया है इस बस के ड्राइवर संजय कुमार और कंडक्टर मनोज कुमार तैनात थे वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी भी घटना के बाद मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है। विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि रैला के लिए जा रही बस अचानक अनियंत्रित पहाड़ी पर लटक गई है जिसमें 28 लोग सवार थे हादसे के बाद 6 लोगों को चोटें आई हैं उन्होंने कहा कि बस से घायलों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला है और सैंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज के लिए भेजा है उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना की पुलिस छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि बस पहाड़ी से नीचे नहीं गिरी अन्यथा इस घटना में बहुत सारे लोगों की जान माल का नुकसान हो सकता था उन्होंने कहा कि घायलों की हर संभव मदद के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं। उधर आरएम कुल्लू डीके नारंग ने कहा कि बस अनियंत्रित होकर ढंकार में लटकी हुई है जिसमें 28 सवारियां थी और 6 लोगों को हल्की चोटें आई है । उन्होंने कहा कि बस पत्थर के सहारे टिकी हुई है जिसको निकालने के लिए वह खुद टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए2 है।