कुल्लू, 9 फरवरी।
टकोली-कुल्लू फोरलेन सेक्शन में झीड़ी से मनीकरण चौक सड़क तक और नगवाईं गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा एकमुश्त मरम्मत कार्य किया जाएगा ताकि एनएच 21 के उक्त सेक्शन में बाइपास सेक्शन को प्रदेश सरकार को सौंपा जा सके। शिक्षा, कला भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ये जानकारी देते हुए कहा कि इस पर 8.51 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की ओर से झीड़ी से मनीकरण चौक तक की सड़क के मुरम्मत कार्य के लिए राशि स्वीकृत करने के लिए हामी भरी गई है। इस स्वीकृति के बाद जहां इस सड़क की दशा में जल्द सुधार होगा वहीं स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटकों को भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल में सड़क मार्ग परियोजनाओं को सिरे चढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत जिला कुल्लू में हो रहे फोरलेन कार्य में टकोली-कुल्लू सेक्शन में तेजी लाई गई है। समयबद्ध तरीके से कार्य को पूरा किया जा रहा है। इसी कड़ी में झीड़ी से मनीकरण चौक तक के सड़क मार्ग की मरम्मत कार्य को भी समय पर पूरा किया जाएगा।