कुल्लू के वेद को फिल्म कैप्टन में मिला आर्मी अफसर का किरदार
15 दिनों तक कुल्लू-मनाली की हसीन वादियों में चलेगी शूटिंग
कुल्लू के वेद को फिल्म कैप्टन में मिला आर्मी अफसर का किरदार
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
देवभूमि कुल्लू के युवा वेद प्रकाश बाॅलीवुड के बड़े पर्दे की फिल्म वाइल्ड डौग के बाद अब फिल्म कैप्टन में आर्मी अफसर के रोल नजर आएंगे। साउथ के सुपर स्टार आर्य और अभिनेत्री ऐश्वर्य लक्ष्मी कुल्लू मनाली में फिल्म शूटिंग में व्यस्त हैं।
फिल्म में कुल्लू जिला कराटे संघ के अध्यक्ष वेद प्रकाश को आर्मी अफसर का किरदार मिला जो उन्होंने बखूबी से निभाया है, जिसमें वह आतंकवादी घुसपैठ को खदेड़ने में कामयाब होते है । इस फिल्म की शूटिंग कुल्लू के कलाथ, नगर और मनाली के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही है। फिल्म की टीम कुल्लू के मशहूर बाग़वान नकुल खुल्लर के बड़ागढ़ रिजाॅट में ठहरे हैं । वेद को यह रोल मिलने पर वेहद खुशी है। वेद ने फिल्म कैप्टन में आर्मी अफसर का किरदार बखूबी निभाया है जो निर्देशक शक्ति राजन को बेहद पसंद आया। माल रोड़ ढालपुर कुल्लू के रहने वाले वेद को बहुत ही खुशी है कि उन्हें फिल्म में काम करने का अवसर प्रदान हुआ। वेद कराटे संघ के अध्यक्ष होने के अलावा प्रसिद्ध समाजसेवी भी हैं। उनके परिवार में भी खुशी का माहौल बना हुआ है। इस फिल्म में साउथ के सुपर स्टार आर्य और मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्य लक्ष्मी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे । वेद ने बताया कि कुल्लू-मनाली में आजकल फिल्मों के बहुत सारे सितारे आए हुए हैं और बहुत सारी फिल्मों की शूटिंग चल रही है । वेद ने इस बात से भी अवगत कराया कि यह फिल्म जल्द ही नेटफलीक्स पर देखी जा सकती है । फिल्म की शूटिंग करीब 15 दिनों तक कुल्लू-मनाली की हसीन वादियों में चलेगी। लिहाजा आप सभी कुल्लू के वेद को फिल्म में आर्मी अफसर के रूप में देख पाएंगें। वहीं स्थानीय निवासी अनिल कायस्था व रौनी कायस्था जो लम्बे समय से लाईन डायरेक्टर तथा परवीन सरदार क्राउड कॉर्डिनेटर के रूप में अपना कार्य बखूबी से निभा रहे हैं।