नर्सरी अध्यापकों की नियुक्ति में तय शर्तों को हटाए सरकार
भारतीय जनता मजदूर संघ के महामंत्री ने की बैठक की अध्यक्षता
न्यूज़ मिशन
मंडी
प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ की बैठक मंगलवार को भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले सर्किट हाउस मंडी में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री बीर सिंह भारद्वाज ने की, वहीं प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ की जिला प्रधान निशा सैनी विशेष रूप से मौजूद रही। बैठक में प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ की मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई, वहीं आगामी रणनीति भी तैयार की गई। इस मौके पर प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ की जिला प्रधान निशा सैनी ने प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक स्कूलों में प्रशिक्षित नर्सरी नर्सरी अध्यापकों की भर्ती करने के फैसले का स्वागत करते हुए, सरकार का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि सरकार आर एंड पी रूल्स के तहत ही नर्सरी अध्यापिकाओं की नियुक्ति करें। वही सरकार ने जो 2 साल डिप्लोमा की बात कही है उसे 1 साल ही रखा जाए। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भर्ती के लिए आयु सीमा निर्धारित की है उस शर्त को भी हटाया जाए। उन्होंने कहा कि इन सभी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को भी लिखा गया है। वहीं भारतीय जनता मजदूर संघ के महामंत्री बीर सिंह भारद्वाज ने कहा कि प्राथमिक स्कूलों में नर्सरी अध्यापिकाओं की नियुक्ति के लिए संघ पिछले कई सालों से लड़ाई लड़ता आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्राथमिक स्कूलों में नर्सरी अध्यापकों की नियुक्ति का निर्णय लेकर ऐतिहासिक फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से हजारों प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिकाओं को इसका लाभ मिलेगा।