न्यूज़ मिशन
कुल्लू
एलीमेंटरी प्रशक्षित अध्यापक संघ ज़िला कुल्लू की इकाई के द्वारा आज जेबीटी नियुक्तियों को लेकर मांग पत्र शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक ज़िला कुल्लू को सौंपा गया। इस मांग पत्र के माध्यम से संघ द्वारा ज़िला कुल्लू में जेबीटी बैच आधार भर्ती प्रक्रिया का परिणाम जल्दी घोषित करने की मांग की गई।
शिक्षा विभाग द्वारा पिछले वर्ष फरवरी माह में बैच वाइज भर्ती के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है।
परंतु 1 वर्ष बीत जाने के वावजूद भी इसका परिणाम घोषित नहीं किया गया है जिस कारण प्रशिक्षित बेरोजगारों में भारी रोष है।
जिस के लिए आज एलीमेंटरी प्रशिक्षित संघ ज़िला कुल्लू द्वारा इस बारे में शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक सुरजीत राव को जिला कार्यकारी अध्यक्ष शिवानी शर्मा के नेतृत्व में मांग पत्र सौंपा। तथा सरकार से बैच आधारित परीक्षा का परिणाम जल्दी घोषित करने की मांग की गई।