कुल्लूखेलहिमाचल प्रदेश
उत्तराखंड के औली में राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप में आंचल ठाकुर जीता गोल्ड मेडल
आंचल के पिता रोशन ठाकुर ने प्रदेश के स्कीइंग खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
उत्तराखंड के औली में सोमवार से शुरू हुई राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप में आंचल ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल जीता है। मनाली की बेटी आंचल ने ज्वाइंट सलालम स्पर्धा में यह जीत हासिल की है। तीन दिवसीय चैंपियनशिप में हिमाचल के कई खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले ही दिन हिमाचल के खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन रहा है।इसे पहले आंचल ठाकुर ने पिछले साल हुई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी भारत के लिए कांस्य पदक जीता है। स्कीइंग के क्षेत्र में देश-दुनिया में मनाली और हिमाचल का नाम रोशन कर आंचल ने अब राष्ट्रीय स्पर्धा में सोना जीता है। आंचल के पिता रोशन लाल ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल के स्कीइंग खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।