अन्यकुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
लगघाटी भुट्ठी की भानवी ठाकुर डॉक्टर बनकर करेगी मां बाप का सपना साकार
नीट की परीक्षा में 13000 के से 247 वाँ रैंक किया हासिल किया
वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में करेगी ट्रेनिंग
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ सटी लगघाटी की भुट्ठी की भानवी ठाकुर मे नीट की परीक्षा में 13000 में से 247 वॉ अंक हासिल किया है।जिसमें 720 में से 537 अंक हासिल किए है। भानवी ठाकुर ने मां बाप के सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत लगन से पढ़ाई की है। और अब वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में कि भानवी ठाकुर ने दाखिला लिया है जहां पर 4 सालों तक डॉक्टर बनने के लिए आगे की पढ़ाई करेगी। भानवी ठाकुर ने कहा कि बचपन से ही मां बाप ने पढ़ाई लिखाई के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि माता पिता का सपना था और मेरा लक्ष्य भी डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना था उन्होंने कहा कि मेरी पढ़ाई नर्सरी से बारहवीं तक भारत भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढालपुर में हुई है जहां पर समय-समय पर अध्यापकों मुझे नीट की परीक्षा के1 लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा कि मेरे प्रेम सिंह पापा टीचर हैं और माता सवित्रा देवी गृहणी है ।उन्होंने छात्रों को टिप्स देते हुए कहा कि किसी भी छात्र को अपने भविष्य चिंता को लेकर निराश नहीं होने चाहिए और ऐसे समय मे और ज्यादा मेहनत करे। आगे की न् सोचे और अपना वेस्ट देने का प्रयास करें ।उन्होंने कहा कि मैंने भी दूसरी बार नीट की परीक्षा पास की है और ऐसे में धर्य के साथ हार्डवर्क करना चाहिए और मंजिल हासिल करने के कड़ा परिश्रम करना चाहिए।
गौर रहे कि भानवी ठाकुर ने बाहरवीं कक्षा मेडिकल में प्रदेश में 10 वां स्थान हासिल किया है।