क्राइमबड़ी खबरसिरमौरहिमाचल प्रदेश
देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर को नाहन पुलिस ने किया गिरफ्तार
रुमित ठाकुर ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी की सांझा
न्यूज़ मिशन
नाहन
नाहन पुलिस ने। रविवार देर रात को देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर को नाहन पुलिस गिरफ्तार लिया है। स्वर्ण आयोग के गठन को लेकर प्रदेश सरकार व विधायकों पर लगातार हमला बोल रहे थे और एससी एसटी एक्ट और आरक्षण के विरोध ने अनुसूचित जाति के संगठनों के खिलाफ भी पिछले 6 माह से तल्ख टिप्पणी कर रहे थे जिसको लेकर दलित समाज संगठनों ने आपत्ति जाहिर की थी और कुछ तथ्यों के साथ पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की थी।हालांकि पुलिस अधिकारी इस मामले पर स्पष्ट तौर पर बोलने से कतरा रहे हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी की गई है। इसी बीच देवभूमि क्षत्रिय संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नाहन कूच करने की चेतावनी दी है। देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रोहित सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी गिरफ्तारी की
जानकारी शेयर की है ।उधर प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर की पत्नी ने सोशल मीडिया फेसबुक पर लाइव आकर रुमित की गिरफ्तारी की बात कही है। गौरतलब है कि दलित शोषण मुक्ति मोर्चा ने शनिवार को एसपी सिरमौर को एक ज्ञापन में कुछ बिंदुओं का हवाला देकर रुमित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।