हुरला के पवन कुमार नंबरदार बने जिला कुल्लू इंटक के उपाध्यक्ष
कहा-मजदूरों के उत्थान के लिए किए जाएंगे हरसंभव प्रयास
न्यूज़ मिशन
भुंतर
जिला कुल्लू इंटक के अध्यक्ष खीमी चौहान ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए हुरला से संबंध रखने वाले पवन कुमार नंबरदार को उपाध्यक्ष नियुक्त किया l खीमी राम ने कहा कि पवन कुमार का सामाजिक दायरा काफी बड़ा हैं जिससे इंटक को मजबूती मिलेगी l हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास हैं नवनियुक्त उपाध्यक्ष पवन अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी के साथ बखूबी निभाएंगे l
वहीं पवन कुमार लंबरदार को जिला कुल्लू ईंटक का उपाअध्यक्ष बनने पर चारों ओर से बधाइयों का तांता लग गया हैं l बंजार कांग्रेस के सचिव निक्का राम व इंटक के वरिष्ठ नेताओं ने भी पवन कुमार को इस नियुक्ति पर बधाई दी l
तो वहीं इंटक के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष ने इस नियुक्ति के लिए इंटक के राज्य अध्यक्ष बाबा हरदीप, जिला अध्यक्ष खीमीराम और इंटक के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया l उन्होने कहा कि हम सभी को साथ लेकर चलेंगे व काम करेंगे l इंटक मजदूरों की आवाज बुलंद करने के लिए एक मजबूत संगठन हैं l मजदूरों के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे l