बिलासपुर के गुरु का लाहौर बस्सी में 2 दिवसीय गुरु गोविंद सिंह जी के विवाह उत्सव बसंत पंचमी मेला धूमधाम से शुरू
पंजाब , हरियाणा से गुरु महाराज के विवाह उत्सव में बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु
न्यूज़ मिशन
बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश जिला बिलासपुर के गुरु का लाहौर बस्सी में दो दिवसीय गुरु गोविंद सिंह जी के विवाह उत्सव बसंत पंचमी मेला आज धूमधाम से मनाया जा रहा है।शुक्रवार शाम के समय गुरु गोविंद सिंह जी की बारात पांच प्यारों की अगुवाई में शोभा यात्रा के रूप में ढोल नगाडों के साथ गुरुद्वारा सेहरा साहिब से निकली और संतों ने जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा में भाग लिया हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा की शोभायात्रा में शामिल हुए। गुरु के लाहौर पहुंचने पर बरात का स्वागत बड़े धूमधाम से किया गया मिठाईयां बांटी गई फ्रूट बांटे गए हालांकि गुरु का लाहौर में स्थान है जहां पर गुरु महाराज के लाबा फेरे हुए थे और सेहरा साहिब वह स्थान है जहां पर गुरु महाराज की सेहरा बंधी हुई थी।गुरु गोविंद सिंह जी के और माता जीत कौर के विवाह उपलक्ष्य पर गुरु महाराज ने जब पाकिस्तान लाहौर में हालात ठीक नहीं थे तो अपने ससुराल पक्ष को हिमाचल प्रदेश के इस धार्मिक स्थल पर बुला लिया था और विवाह के उपरांत गुरु महाराज ने इस स्थान का नाम गुरु का लाहौर रख दिया। इस धार्मिक स्थल पर बुला लिया था और विवाह के उपरांत गुरु महाराज ने इस स्थान का नाम गुरु का लाहौर रख दिया ।गुरु का लाहौर बस्सी क्षेत्र में दो दिवसीय मेले का आयोजन 4 और 5 फरवरी को किया जाता हैं
यहां पर ही ऐतिहासिक स्थल त्रिवेणी साहिब है जहां पर गुरु महाराज ने संगतो के लिए करपा बरछा के द्वारा चट्टान पर तीन बार करके तीन जल की धाराएं प्रकट की थी गंगा जमुना सरस्वती का निर्माण किया था और श्रद्धालु इस में जल ग्रहण करते हैं और स्नान करते हैं।