बीमार 70 वर्षीय केकती देवी को 2 फीट बर्फबारी के बीच 6 घँटे कंधों पर उठाकर पहुँचाया अस्पताल
दूर दराज के क्षेत्रों में सड़क सुविधा आभाव में बीत रहा ग्रामीणों का जीवन
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू ज़िला की लगघाटी के समालंग गांव में भारी बर्फबारी के बीच 70 वर्षीय केकती देवी को दर्जनों ग्रामीणों ने 2 फीट बर्फबारी के बीच 6 घंटे कंधों में उठाकर कालंग में सड़क तक पहुँचाया जहां से वाहन के द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल ईलाज के लिए पहुँचाया। प्रदेश की सरकार भले ही विकास के लाखों दावे करें लेकिन भारी बर्फबारी के बीच महिला को उठाकर वायरल तस्वीर सरकार के खोखले दावों की पोल खोल रही है और सरकार को आईना दिखाती ये तस्वीर माननीयों के कार्यो की तस्दीक कर रही है ऐसे में कुल्लू ज़िला दर्जनों गांव में सड़क सुविधा के आभाव में ग्रामीण जीवन जीने के लिए मजबूर है। ख़ासकर विपरीत परिस्थितियों में ग्रामीणों को बीमारी की हालत में मरीजों को जीते जी 4 कंधों में उठाकर उखड़ खाबड़ रास्तों पर सड़क तक पहुँचाने कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में हुक्मरानों को ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के संजीदगी दिखानी होगी और दूर दराज के क्षेत्रों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए प्रयास करने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी तस्वीर ने दिखें।